पुरी का जगन्नाथ मंदिर मंगलवार सुबह 10 बजे से श्रद्धालुओं के लिए रहेगा बंद, जानें वजह
ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर मंगलवार सुबह 10 बजे से आभूषण और अन्य कीमती वस्तुओं को 'रत्न भंडार' या खजाने में स्थानांतरित किए जाने तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने सोमवार को बताया कि मंदिर की मरम्मत के लिए रत्न भंडार से आभूषण और कीमती सामान निकाल लिए गए थे। तब से, इन्हें एक अस्थायी ‘स्ट्रांग रूम' में रखा गया है।
राज्य सरकार द्वारा मंजूर किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कीमती वस्तुओं को वापस खजाने में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि इसलिए, 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से सार्वजनिक दर्शन स्थगित कर दिए जाएंगे। मंदिर के नटमंडप (नृत्य मंडप) और जगमोहन (सभा मंडप) को पूरी तरह से खाली करा दिया जाएगा। मुख्य मंदिर और झूलन मंडप में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा।
मंदिर प्रशासन ने कहा कि 'महाप्रसाद' लेने के इच्छुक श्रद्धालु इसे 'आनंद बाजार' में प्राप्त कर सकते हैं। इसने कहा कि स्थानांतरण कार्य पूरा होने के बाद, प्रवेश प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि ये प्रतिबंध कब तक लागू रहेंगे।