चंडीगढ़, 8 फरवरी (ट्रिन्यू)
Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी आज है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस व्रत के पालन से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार जया एकादशी पर रवि योग बन रहा है, जो इसे और भी शुभ बनाता है।
पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। भगवान विष्णु को गंगाजल से स्नान कराकर, पीले वस्त्र, चंदन, पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें। विष्णु मंत्रों का जाप करें और व्रत कथा का पाठ करें। यह व्रत जीवन में सुख-समृद्धि और शांति लाने वाला माना जाता है। भगवान विष्णु की कृपा से सभी दुखों का नाश होता है और व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
Panchang 8 February 2025:
राष्ट्रीय मिति माघ 19, शक संवत 1946
विक्रम संवत 2081
तिथि एकादशी (रात्रि 08:16 तक), उपरांत द्वादशी
नक्षत्र मृगशिरा (सायं 06:07 तक), उपरांत आद्र्रा
योग वैधृति (अपराह्न 02:04 तक), उपरांत विष्कुंभ
करण वणिज (प्रातः 08:52 तक), उपरांत बव
सूर्य स्थिति उत्तरायण, दक्षिण गोल
ऋतु शिशिर
राहुकाल प्रातः 09:00 10:30
विजय मुहूर्त दोपहर 02:26 03:10
निशीथ काल रात 12:09 01:01
गोधूलि बेला शाम 06:04 06:30
सौर मास माघ मास (प्रविष्टे 26)
चंद्रमा की स्थिति दिनरात मिथुन राशि में संचार