Panchang 31 August 2025: राधा अष्टमी आज, राधा रानी के इन 28 नामों के उच्चारण से मिलेगा फल
Radha Ashtami 2025: आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस तिथि को राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक राधा अष्टमी पर राधा रानी के 28 नामों का जाप विशेष फलदायी होता है।
राधा रानी को भक्त प्रेम और भक्ति की देवी मानते हैं। उन्हें राधा, राधिका, केशवी, लाडली, श्रीजी आदि अनेक नामों से पुकारा जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि राधा रानी के 28 नामों का जाप विशेष फलदायी है। ये नाम हैं – राधा, रासेश्वरी, रम्या, कृष्णमत्राधिदेवता, सर्वाद्या, सर्ववन्द्या, वृंदावनविहारिणी, वृन्दाराधा, रमा, अशेषगोपीमण्डलपूजिता, सत्या, सत्यपरा, सत्यभामा, श्रीकृष्णवल्लभा, वृषभानुसुता, गोपी, मूल प्रकृति, ईश्वरी, गान्धर्वा, राधिका, आरम्या, रुक्मिणी, परमेश्वरी, परात्परतरा, पूर्णा, पूर्णचन्द्रविमानना, भुक्ति-मुक्तिप्रदा और भवव्याधि विनाशिनी।
इन नामों का श्रद्धा और विश्वास के साथ जाप करने से जीवन के दुख दूर होते हैं और मानसिक शांति प्राप्त होती है। कहा जाता है कि इससे वातावरण सकारात्मक बनता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन की बाधाएं दूर हो जाती हैं। नियमित जाप से शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है तथा चिंताएं समाप्त होने लगती हैं।
Panchang 31 August 2025:राष्ट्रीय मिति भाद्रपद 09
शक संवत 1947
विक्रम संवत 2082
मास भाद्रपद, शुक्ल पक्ष
तिथि अष्टमी (अर्धरात्रोत्तर 12:58 बजे तक), उपरांत नवमी
वार रविवार
सौर मास प्रविष्टे भाद्रपद मास, दिनांक 16
अंग्रेजी तारीख 31 अगस्त 2025 ई.
सूर्य स्थिति दक्षिणायन, उत्तर गोल
ऋतु शरद ऋतु
राहुकाल सायं 4:30 बजे से 6:00 बजे तक
नक्षत्र अनुराधा (सायं 5:27 बजे तक), उपरांत ज्येष्ठा
योग वैधृति (अपराह्न 3:59 बजे तक), उपरांत विष्कुंभ
करण विष्टि (पूर्वाह्न 11:53 बजे तक), उपरांत बालव
विजय मुहूर्त दोपहर 2:29 बजे से 3:20 बजे तक
निशीथ काल रात 11:59 बजे से 12:44 बजे तक
गोधूलि बेला शाम 6:44 बजे से 7:06 बजे तक
चन्द्रमा स्थिति वृश्चिक राशि पर संचार करेगा
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।