Panchang 19 May 2025: विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो करें ये काम, मिलेगा लाभ
चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू) Shiva Puja: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन भक्त उपवास रखकर पूरे श्रद्धाभाव से महादेव की पूजा करते हैं। मान्यता है कि सोमवार व्रत रखने से विवाह में...
चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू)
Shiva Puja: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन भक्त उपवास रखकर पूरे श्रद्धाभाव से महादेव की पूजा करते हैं। मान्यता है कि सोमवार व्रत रखने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है।
पंडित अनिल शास्त्री के अनुसार व्रत करने वाले जातक को सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। सूर्य को अर्घ्य देकर दिन की शुरुआत करें। घर या मंदिर की सफाई कर गंगाजल से शुद्धिकरण करें। सफेद कपड़ा बिछाकर शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें। पूजा में बेलपत्र, चंदन, फल, अक्षत और मिठाई अर्पित करें। मां पार्वती को सौंदर्य सामग्री अर्पित करें।
दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जाप करें। रुद्राभिषेक हेतु दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल का उपयोग करें। व्रत के दौरान व्रत कथा पढ़ना और प्रसाद खाकर व्रत खोलना शुभ माना जाता है। इस दिन वस्त्र, भोजन, सौलह श्रृंगार और दुग्ध दान करना पुण्यदायी होता है। सोमवार को चंद्रदेव की पूजा करना भी लाभकारी माना गया है। कम से कम 16 सोमवार का व्रत अत्यंत फलदायी होता है।
Panchang 19 May 2025: राष्ट्रीय मिति वैशाख 29, शक संवत् 1947
हिंदू मास एवं तिथि ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष षष्ठी (प्रातः 06:12 तक), उपरांत सप्तमी तिथि आरंभ
वार सोमवार
विक्रम संवत् 2082
सौर मास सौर ज्येष्ठ मास (प्रविष्टे 06)
अंग्रेजी तारीख 19 मई 2025
सूर्य स्थिति उत्तरायण, उत्तर गोल
ऋतु ग्रीष्म ऋतु
राहुकाल प्रातः 07:30 से 09:00 तक
नक्षत्र श्रवण (सायं 07:30 तक), उपरांत धनिष्ठा
योग शुक्ल योग (प्रातः 05:53 तक), उपरांत ब्रह्म योग
करण वणिज करण (प्रातः 06:12 तक), उपरांत बव करण
विजय मुहूर्त दोपहर 02:34 से 03:29 तक
निशीथ काल रात्रि 11:57 से 12:38 तक
गोधूलि बेला सायं 07:06 से 07:27 तक
चन्द्रमा की राशि मकर
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।