Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Panchang 18 March 2025: हनुमान चालीसा की सात प्रमुख चौपाइयां, ये हैं अत्यंत प्रभावशाली

Hanuman Chalisa:
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Panchang 24 December 2024
Advertisement

चंडीगढ़, 18 मार्च (ट्रिन्यू)

Hanuman Chalisa: भगवान हनुमान की पूजा के लिए मंगलवार को विशेष माना जाता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक हनुमान चालीसा की कुछ चौपाइयां अत्यंत प्रभावशाली हैं, जिनका नियमित जाप विशेष लाभ देता है।

Advertisement

ये हैं प्रभावशाली चौपाइयां

भय और कष्ट दूर करने के लिए

सब सुख लहे तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए

आपन तेज सम्हारो आपे, तीनो लोक हांक ते कांपे

बुरी शक्तियों से सुरक्षा के लिए

भूत पिशाच निकट नहि आवे, महावीर जब नाम सुनावे

रोग मुक्ति के लिए

नाशे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा

संकट में सहायता के लिए

संकट ते हनुमान छुड़ावै, मन क्रम वचन ध्यान जो लावे

सज्जनों की रक्षा के लिए

साधु संत के तुम रखवारे, असुर निकंदन राम दुलारे

सिद्धियां प्राप्त करने के लिए

अष्टसिद्धि नवनिधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता

Panchang 18 March 2025: राष्ट्रीय मिति फाल्गुन 27, शक संवत 1946, विक्रम संवत 2081

तारीख (अंग्रेजी) 18 मार्च 2025, मंगलवार

सौर माह चैत्र मास प्रविष्टे 05

सूर्य स्थिति उत्तरायण, दक्षिण गोल, बसंत ऋतु

राहुकाल अपराह्न 03:00 से 04:30 तक

तिथि चतुर्थी (रात्रि 10:10 तक), उपरांत पंचमी

नक्षत्र स्वाति (सायं 05:52 तक), उपरांत विशाखा

योग व्याघात (सायं 04:44 तक), उपरांत हर्षण

करण बव (प्रातः 08:52 तक), उपरांत कौलव

चंद्रमा की स्थिति तुला राशि पर संचार करेगा

विजय मुहूर्त दोपहर 02:30 से 03:18 तक

निशीथ काल रात 12:05 से 12:53 तक

गोधूलि बेला शाम 06:29 से 06:53 तक

डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

Advertisement
×