Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नीम करौली बाबा की दिव्य साधना स्थली

श्री कैंची धाम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नेता, उद्योगपति, खिलाड़ी समेत नामी-गिरामी हस्तियों ने कैंची धाम में बाबा का आशीर्वाद लिया है। फ़ेसबुक का संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से लेकर एप्पल के स्टीव जॉब्स भी आशीर्वाद ग्रहण करने वालों में शुमार हैं। सुनते हैं कि मार्क जुकरबर्ग तो अपने जीवन का उद्देश्य ढूंढ़ने यहां आया था। दोनों विश्व दिग्गज बाबा को अपना आध्यात्मिक गुरु मानते हैं।

अमिताभ स.

Advertisement

हाल के सालों में, उत्तराखंड में नैनीताल के नज़दीक स्थित श्री कैंची धाम की महिमा बढ़ी है। काठगोदाम से टेढ़े-मेढ़े पहाड़ी सड़कों से गुज़र कर काठगोदाम से भीमताल और भवाली होते हुए कैंची धाम पहुंचते हैं। काठगोदाम से पहुंचने में क़रीब दो घंटे लग जाते हैं। काठगोदाम तक रेल से भी आ-जा सकते हैं। नैनीताल से तो और भी नज़दीक पड़ता है- क़रीब एक घंटे की सड़क दूरी पर। नज़दीकी हवाई अड्डा पंत नगर है, जो कैंची धाम से क़रीब 70 किलोमीटर दूर है।

Advertisement

दिल्ली से नैनीताल के हाई-वे पर आते-जाते बाबा की ख्याति का परिचय मिलता रहता है। होर्डिंग और हर ढाबे पर बाबा की तस्वीरें स्वागत करती हैं। कैंची धाम में बाबा नीब करौरी का दिव्य मंदिर है। कई इन्हें बाबा नीम करौली भी कहते हैं। पहाड़ों से बहती शिप्रा नदी के किनारे बाबा जी के डेरे में बजरंग बली और श्री वैष्णो माता की भव्य प्रतिमाएं हैं। भक्त मत्था टेकते हैं, घंटियां गूंजती रहती हैं। एक कक्ष में बाबा नीम करौरी की आदम कद प्रतिमा सजी है। बाबा की प्रतिमा कंबल ओढ़े है, इसलिए कई भक्त बाबा के चरणों में अर्पण करने के लिए साथ कंबल लेकर जाते हैं। पुजारी कंबल को बाबा के चरणों से लगाकर, पुष्प रखकर लौटा देते हैं। इसे अपने घर में इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है।

श्री कैंची धाम प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल है। इसे नीम करौली बाबा के नाम से मशहूर सिद्ध पुरुष का डेरा कह सकते हैं। बताते हैं कि बाबा के पास कई चमत्कारी और आध्यात्मिक शक्तियां थीं। साल 1973 में बाबा के जाने की आधी सदी के बाद आज भी भक्त नीम करौली बाबा के डेरे में उनका आशीर्वाद लेने देश-दुनिया से आते हैं। नेता, उद्योगपति, खिलाड़ी समेत नामी-गिरामी हस्तियों ने कैंची धाम में बाबा का आशीर्वाद लिया है। फ़ेसबुक का संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से लेकर एप्पल के स्टीव जॉब्स भी आशीर्वाद ग्रहण करने वालों में शुमार हैं। सुनते हैं कि मार्क जुकरबर्ग तो अपने जीवन का उद्देश्य ढूंढ़ने यहां आया था। दोनों विश्व दिग्गज बाबा को अपना आध्यात्मिक गुरु मानते हैं।

भक्त नीम करौली बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते हैं। इसलिए यहां भक्त मन ही मन निरंतर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। मंदिर के अंदर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना अत्यंत फलदायक होता है। ऐसा करना एक अलग आध्यात्मिक अनुभव देता है। मंदिर के परिसर में मौजूदगी के दौरान तन-मन में सकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है। इसीलिए दूर-दूर से भक्त बाबा के पास अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। भक्तों को विश्वास है कि घर लौटते-लौटते उनकी मन मांगी मुरादें पूरी हो जाती हैं। कह सकते हैं कि धाम आने वाला भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्थल कैंची के आकार का है, इसलिए कैंची धाम के नाम से जाना जाता है। बाबा नीब करौरी 1961 में पहली बार यहां आए और उन्होंने अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिलकर यहां आश्रम बनाने का श्रीगणेश किया। तपस्या-साधना से यह भूमि चमत्कारों से भर गई है। कहा जाता है कि कैंची धाम में एक बार भंडारे के दौरान घी की कमी पड़ गई थी। बाबा ने कहा कि नीचे बहती नदी से पानी भरकर लाएं। उस पानी को प्रसाद बनाने के लिए जब उपयोग किया, तो पानी घी में बदल गया! ऐसे कई चमत्कार यहां आज भी सुनने को मिलते हैं।

हर साल 15 जून को कैंची धाम में विशेष उत्सवी आयोजन और मेला लगता है। बाबा ने 15 जून, 1964 को कैंची धाम में हनुमान जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा की थी। मंदिर ऐन पहाड़ी हाई-वे पर पड़ता है, इसलिए भक्तों के बढ़ते मेलों के मद्देनजर सरकार मंदिर तक अलग सड़क मार्ग बनाने की तैयारी कर रही है। आम दिनों में, मंदिर में रोज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक दर्शन कर सकते हैं। फूल-मालाएं और प्रसाद चढ़ाने की मनाही है। भक्त प्रसाद लेकर जाते हैं, तो बाबा की प्रतिमा से छू कर सारा का सारा लौटा दिया जाता है। मंदिर से बाहर निकलने से पहले भक्तों को गर्मागर्म काले चने का प्रसाद ज़रूर दिया जाता है।

Advertisement
×