Monday Vastu Tips : सोमवार को ऐसे करेंगे शिवलिंग की पूजा तो घर में आएगी सुख-समृद्धि
चंडीगढ़, 24 फरवरी (ट्रिन्यू)
Monday Vastu Tips : हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मगर, शिवलिंग की पूजा करने के भी कुछ वास्तु टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ला सकते हैं। इन वास्तु टिप्स को अपनाने से आपके घर में शांति और समृद्धि का वास होगा और भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी।
शिवलिंग की पूजा
अगर आपके घर में शिवलिंग रखा है तो उसे शुद्ध रखना जरूरी है। हर सोमवार को उसे गंगाजल या शुद्ध जल से धोकर उसका पूजन करें और ताजे फूल अर्पित करें।
सप्तधारा या शिवलिंग के पास दीपक जलाएं
सोमवार को शाम के समय शिवलिंग के पास दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
धूप और अगरबत्तियां
घर में शांति और समृद्धि के लिए हर सोमवार को घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर धूप या अगरबत्ती जलाएं।
घर के प्रवेश द्वार पर शुभ चिन्ह
भगवान शिव से संबंधित कुछ शुभ चिन्ह जैसे त्रिशूल, ॐ, या नंदी की छवि मुख्य दरवाजे पर लगाना घर में सकारात्मकता लाता है।
वास्तु अनुसार रंग
सोमवार को घर में सफेद रंग का विशेष महत्व है क्योंकि यह भगवान शिव का प्रिय रंग है। घर में सफेद रंग के पर्दे, चादर या फूल रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
प्राकृतिक वस्तुएं
अगर संभव हो तो घर में प्राकृतिक वस्तुएं जैसे ताजे फूल, पानी, शंख आदि रखें, क्योंकि ये शिव के साथ जुड़े हुए हैं और घर में शांति और सुख लाते हैं।
डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।