Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mahakumbh 2025 : दाहिने हाथ को उठा कर रखते हैं राधे पुरी बाबा, 14 साल से कर रहे ऐसा...जानें क्या है पीछे की कहानी

Mahakumbh 2025 : राधे पुरी बाबा बने आकर्षण का केंद्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (ट्रिन्यू)

प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन से पहले ही नगर में देश-विदेश से साधु संत अपना शिविर लगाने आने लगे हैं। अखाड़ों की धर्म ध्वजा, नगर प्रवेश और कुंभ छावनी प्रवेश यात्रा की परंपरा में महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे विदेशी साधु संतों को भी नव्य व्यवस्था रास आ रही है।

Advertisement

जूना अखाड़े ने छावनी प्रवेश आरंभ कर दिया है। वहीं इस बीच, राधे पुरी बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उज्जैन के रहने वाले राधे पुरी बाबा ने एक तप रखा है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, बाबा ने तकरीबन 14 साल अपना हाथ उठा कर रखा है।

इसे क्रिया को हठ योग कहा जाता है। साल 2011 से उन्होंने ऐसा करना शुरू किया है। राधे पुरी बाबा अपने दाहिने हाथ को उठा कर रखते हैं। इस वजह से उनका हाथ पूरी तरह से सुन्न पड़ गया है और नाखून भी काफी बड़े-बड़े हो गए हैं।

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर सोम गिरी उर्फ पायलट बाबा की जापानी शिष्या योग माता और महामंडलेश्वर केको केई का कहना है कि जूना अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा से आगामी महाकुंभ के आयोजन का अंदाजा लगने लगा है। उनके मुताबिक, हवाई संपर्क से लेकर सड़क और रेल परिवहन की व्यवस्था अच्छी है।

Advertisement
×