Maha Kumbh 2025 : अमृत व सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर VIP आवाजाही पर प्रतिबंध, एक सप्ताह पहले देनी होगी सूचना
वीआईपी एवं वीवीआईपी के आवागमन को लेकर एक सप्ताह पहले ही सूचना उपलब्ध करानी होगी
महाकुंभ नगर, 30 जनवरी (भाषा)
महाकुंभ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अमृत स्नान, सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी व वीवीआईपी) के प्रोटोकॉल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत स्नान और प्रमुख स्नान पर्वों पर तथा इसके समीप की तिथियों पर मेला प्रशासन किसी प्रकार का वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं करेगा।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ मेला-2025 के प्रारंभ में ही योगी सरकार ने अमृत स्नान और प्रमुख स्नान पर्वों पर तथा उसके एक दिन पहले और एक दिन बाद की तिथियों पर विशिष्ट व्यक्तियों का आवागमन रोकने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था।
बयान के मुताबिक, इस पहल से आम श्रद्धालु विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने के कारण होने वाली असुविधा से चिंता मुक्त होकर मेला क्षेत्र में घूम फिर सकेंगे। ऐसे में, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि को और इसके एक दिन पहले एवं एक दिन बाद तीर्थराज प्रयागराज में आवागमन के इच्छुक विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्तियों को प्रोटोकॉल नहीं मिल सकेगा।
सरकार के मुताबिक, सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वीआईपी एवं वीवीआईपी के आवागमन को लेकर एक सप्ताह पहले ही सूचना उपलब्ध करानी होगी।