Gyan Ki Baatein : 'उल्टे कपड़े पहन लिए, अब तुम्हारी किस्मत खुल जाएगी..' ऐसा क्यों कहती है दादी-नानी
चंडीगढ़, 9 फरवरी (ट्रिन्यू)
Gyan Ki Baatein : अक्सर लोग जल्दबाजी में उल्टे कपड़े पहन लेते हैं। मगर, कभी-कभी जाने-अनाजने में किए गए गलत कामों से भी शुभ फल मिल जाता है। क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में इसे अच्छा माना जाता है। उल्टे कपड़े पहनने पर आपने भी अपने बुजुर्गों या दादी-नानी को कहते हुए सुना होगा, 'अब तुम्हारी किस्मत खुल जाएगी...'
क्या कहती हैं दादी-नानी?
दादी-नानी भी इनके बारे में बताती हैं कि गलती से उल्टे कपड़े पहनना किस्मत के लिए अच्छा संकेत माना जाता है। कई बार कपड़े बदलते समय ध्यान कहीं ओर होता है या जल्दबाजी में अक्सर लोग उल्टे कपड़े पहन लेते हैं। जब हमें इस बारे में पता चलता है तो हंसी और गुस्सा दोनों आता है। मगर, गलती से किया यह काम शुभता का संकेत देता है। दादी-नानी की मान्यताओं का भले ही वैज्ञानिक आधार ना हो लेकिन हिंदू धर्म में इन्हें बहुत अहम माना जाता है।
गलती से उल्टे कपड़े पहनने की मान्यता
ऐसी मान्यता है कि उल्टा कपड़ा भविष्य में अच्छी खबर मिलने का संकेत होता है। अगर आप किसी जरूरी काम में जाते समय गलती से उल्टे कपड़े पहन लेते हैं तो इसे उस काम में सफलता मिलने का संकेत माना जाता है।
बुरी नजर से बचाए
ऐसा कहा जाता है कि बच्चे को बुरी नजर लग जाए तो उसे शनिवार के दिन उल्टा कपड़ा पहनाना चाहिए। इससे नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव कम हो जाता है और बुरी नजर से भी बचाव होता है।
मंदिर में जाना भी अच्छा संकेत
अगर आप गलती से उल्टे कपड़े पहनकर मंदिर चले गए हैं तो इसपर शर्मिंदा या गुस्सा ना हो क्योंकि यह भी अच्छा संकेत माना जाता है। वहीं, ऐसा माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी है तो गलती से उल्टे कपड़े पहनने से सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
जानबूझ ना पहनें उल्टे कपड़े
हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि जानबूझ कभी भी उल्टे कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है। साथ ही रात को सोते समय भी उल्टे कपड़े ना पहनें क्योंकि इसे भविष्य में कुछ बुरा होने का संकेत माना जाता है।
डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।