Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gyan ki Baatein : मंगलवार को नमक खरीदने के लिए क्यों मना करती हैं दादी-नानी?

Gyan ki Baatein : मंगलवार को नमक खरीदने के लिए क्यों मना करती हैं दादी-नानी?
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Gyan ki Baatein : मंगलवार को अक्सर नमक खरीदने के लिए मना किया जाता है। आपने भई बड़े-बुजुर्ग व दादी-नानी को अक्सर कहते हुए सुना होगा कि मंगलवार को नमक खरीदकर घर नहीं लाना चागिए। मंगलवार को नमक खरीदने के लिए मनाही के पीछे धार्मिक या सांस्कृतिक कारण हो सकते हैं।

Advertisement

मंगलवार के दिन अधिकतर लोग हनुमान जी की पूजा और व्रत रखते हैं और इसलिए इस दिन कुछ खाद्य पदार्थों, जैसे नमक से बचने की परंपरा रही है। दरअसल, दादी-नानी मानती हैं कि मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन होता है और हनुमान जी को नमक नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को नमक खरीदने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।

हिंदू धर्म में मंगलवार का महत्व

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन खास तौर पर भगवान हनुमान के दिन के रूप में पूजा जाता है। भगवान हनुमान को शक्ति, साहस और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना और भक्ति के लिए निर्धारित होता है। इस दिन लोग विशेष रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं।

इसलिए नहीं खरीदना चाहिए मंगलवार को नमक

कुछ धार्मिक आस्थाओं के अनुसार, नमक का सेवन और खरीदारी इस दिन हनुमान जी की पूजा से संबंधित नहीं मानी जाती। यह मान्यता है कि इस दिन नमक खरीदने से हनुमान जी की पूजा में विघ्न पड़ सकता है और उनकी कृपा की प्राप्ति में रुकावट आ सकती है इसलिए लोग इस दिन नमक खरीदने से बचते हैं।

घर में आ सकती है दरिद्रता

भारत के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को नमक खरीदने की परंपरा अलग-अलग कारणों से हो सकती है। कुछ स्थानों पर यह माना जाता है कि मंगलवार को नमक खरीदने से घर में दरिद्रता और परेशानी आ सकती है। यह एक प्रकार की सांस्कृतिक मान्यता है, जो समय के साथ एक परंपरा बन गई है। इस परंपरा को कुछ लोग धार्मिक विश्वास के रूप में मानते हैं और इसे अनदेखा करने से बचते हैं।

डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।

Advertisement
×