Gyan ki Baatein : दाएं हाथ में खुजली हो रही है, पैसे आएंगे... जानिए क्या कहती है दादी-नानी की मान्यता
चंडीगढ़, 22 फरवरी (ट्रिन्यू)
Gyan ki Baatein : कुछ संस्कृतियों में यह मान्यता आम है कि खुजली वाली हथेली किसी खास चीज का संकेत हो सकती है। उसी तरह दाईं हाथ में खुजली होगा अशुभ संकेत माना जाता है। आपने अक्सर दादी-नानी को कहते हुए सुना होगा कि दाईं हाथ में खुजली हो रही है तो कुछ अशुभ होगा। हालांकि कुछ लोग इसे शुभ संकेत भी मानते हैं।
प्राचीन समय से चली आ रही इस मान्यता को लोग आज भी सच मानते हैं। चलिए जानते हैं कि इस बारे में क्या कहते हैं शास्त्र...
क्या कहता है शकुन शास्त्र?
ऐसा माना जाता है कि दाएं हाथ में खुजली होने का मतलब है कि उस व्यक्ति को धन की हानि हो सकती है। दाईं हथेली में खुजली हो रही है तो इसका मतलब है कि आपको पैसे देने होंगे या वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा। यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आप किसी चीज पर पैसा खर्च करने वाले हैं।
दाएं हाथ में खुजली होने का मतलब
शकुन शास्त्र के मुताबिक, अगर दाएं हाथ की हथेली में लगातार खुजली हो रही है तो इसका मतलब है कि जल्द ही धन लाभ होगा। वहीं, अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो सैलरी बढ़ सकती है। साथ ही इससे व्यापार में भी मुनाफा हो सकता है।
पुरुषों के लिए शुभ संकेत
पुरुषों के लिए दाहिने हाथ में खुजली होना एक अच्छा संकेत है। यह संकेत है कि व्यक्ति खोया हुआ धन या लॉटरी जीत सकता है।
नई यात्रा का संकेत
कुछ लोगों का मानना है कि दाहिनी हथेली में खुजली होना इस बात का संकेत हो सकता है कि आप जल्द ही किसी यात्रा पर निकलने वाले हैं या किसी नई जगह की यात्रा करने वाले हैं।
किसी नए व्यक्ति से मिलना
ऐसी भी मान्यता है कि अगर आपकी दाईं हथेली में खुजली हो रही है तो आप जल्द ही किसी नए व्यक्ति से मिलेंगे। यह कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो आपके जीवन में बड़े बदलाव लाएगा।
डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।