Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gyan ki Baatein : पैर पर पैर रखकर मत सोना, ऐसा क्यों कहती है दादी-नानी? भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा कनैक्शन

Gyan ki Baatein : पैर पर पैर रखकर मत सोना, ऐसा क्यों कहती है दादी-नानी?
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 14 फरवरी (ट्रिन्यू)

Gyan ki Baatein : हिंदू धार्म से जुड़े कई रीति-रिवाज, नियम और मान्यता व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं। कुछ लोगों की आदत होती है कि वो पैर क्रॉस यानि पैर के ऊपर पैर रखकर सोते हैं या बैठते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।

Advertisement

अक्सर आपने बड़े-बुजुर्ग या दादी-नानी को कहते हुए सुना होगा कि पैर पर पैर रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि पैर पर पैर रखकर सोने से आयु क्षीण होती है। प्राचीन समय से चली आ रही इस मान्यता का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कि पैर पर पैर रखकर सोना क्यों माना जाता है गलत...

पैर पर पैर रखकर विश्राम कर रहे थे भगवान श्रीकृष्ण

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण के पैर में मणि थी जो सदैव चमकती रहती थी। एक दिन भगवान श्रीकृष्ण एक पैर पर दूसरा पैर रखकर त्रिभंगी मुद्रा में विश्राम कर रहे थे। उसी समय एक बहेलिया जंगल में शिकार करने के लिए आया थआ। उसने भगवान श्रीकृष्ण के पैर में मणि को देखकर उसे हिरण की आंख समझ लिया और तीर चला दिया।

तीर लगने से हुए भगवान श्रीकृष्ण की मृत्यु

कहा जाता है कि तब श्रीकृष्ण ने इस तीर के लगने को निमित्त बनाकर ही बैकुण्ठ धाम को प्रस्थान कर गए। इसके बाद से ही यह सामाजिक मान्यता प्रचलित हो गई कि पैर पर पैर रखकर सोने से आयु क्षीण होती है। इसलिए प्राचीन समय से बुजुर्ग पैर पर पैर रखकर सोने से मना करते हैं।

मां लक्ष्मी होती है नाराज

शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति जो क्रियाएं करता है, उसका संबंध देवी देवताओं से जुड़ा होता है। ऐसे में खराब आदतों के कारण ईश्वर का आशीर्वाद नहीं मिल पाता। वहीं, ऐसा माना जाता है कि पैर पर पैर रखकर सोने या बैठने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और उस व्यक्ति को आर्थिक समस्याएं घेर लेती हैं।

पैर पर पैर सोने की क्यों मनाही?

ज्योतिशास्त्र के अनुसार, दक्ष‍िण की तरफ पैर पर पैर रखकर सोने से बुरे सपने व भूत प्रेत का साया आ जाएगा। ऐसे में हमेशा उत्तर की ओर पैर करके सोने की सलाह दी जाती है लेकिन पैर के ऊपर पैर रखकर नहीं।

बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा

ऐसा कहा जाता है कि उत्तर की तरफ सिर करके सोने से मनुष्य शरीर पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड की सीध में आ जाता है। इससे आयरन दिमाग की तरफ संचारित होने लगता है, जिससे दिमारी बीमारियां होने का खतरा रहता है।

डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।

Advertisement
×