Ganesh Festival 2025 : उत्सव के लिए 17,600 से अधिक कर्मियों को तैनात करेगी मुंबई पुलिस, सुरक्षा के इंतजाम कड़े
Ganesh Festival 2025 : इस महीने की 27 तारीख से शुरू हो रहे 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 17,600 से अधिक पुलिसकर्मी मुंबई की सड़कों पर तैनात रहेंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि इस उत्सव के लिए घुड़सवार पुलिस इकाई, ड्रोन, बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस) और श्वान दस्ते की भी व्यापक तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रमुख गणेश पंडालों और मूर्ति विसर्जन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्य नारायण ने कहा कि हमने गणेश उत्सव के लिए सुरक्षा संबंधी सभी उपाय किए हैं।
भीड़ नियंत्रण के लिए भी एहतियात बरत रहे हैं। महोत्सव के दौरान शहर भर में कम से कम 15,000 पुलिस कांस्टेबल, 2,600 उप-निरीक्षक और निरीक्षक, 51 सहायक पुलिस आयुक्त और 36 पुलिस उपायुक्त तैनात किये जाएंगे। शहर में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 12 कंपनी के साथ-साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), बीडीडीएस और श्वान दस्ते तैनात किए जाएंगे।
आवश्यकतानुसार, शहर पुलिस की एक घुड़सवार इकाई का भी इस्तेमाल किया जाएगा। भीड़ पर नजर रखने के लिए 11,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। लालबागचा राजा गणपति मंडल के लिए भी अलग से पुलिस तैनात की जाएगी। पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में सभी गणेश मंडलों के साथ बैठकें की हैं।
शांतिपूर्ण व सुरक्षित उत्सव मनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारी के मुताबिक विसर्जन स्थलों और समुद्र तटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और गिरगांव चौपाटी पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वॉचटावर और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली जैसे उपायों के अलावा, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए ‘बीट मार्शल' और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।