Durga Puja Festival : दुर्गा पूजा में साफ रहा आसमान, अब दशमी में बारिश का पूर्वानुमान
30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना
Durga Puja Festival : पश्चिम बंगाल में साफ आसमान के बीच दुर्गा पूजा उत्सव शुरू होने के बावजूद मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में कम दबाव के कारण 2 अक्टूबर से अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
विजयदशमी दो अक्टूबर को है और इसके साथ ही ये दुर्गा पूजा उत्सव का अंतिम दिन होगा। विभाग ने एक बयान में कहा कि खंभात की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने निम्न दबाव क्षेत्र से लेकर दक्षिण गुजरात, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है।
30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि इसके प्रभाव में एक अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर और उससे सटे मध्य भाग में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि अनुमानित निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से दो से पांच अक्टूबर के बीच पश्चिम बंगाल के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।