Adi Kailash Yatra : आस्था की बयार... आदि कैलाश यात्रा पर इस वर्ष अब तक रिकॉर्ड 31,187 श्रद्धालु पहुंचे
अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के बाद यात्रा को बड़ा मिला प्रोत्साहन
Adi Kailash Yatra : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में स्थित व्यास घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में भगवान शिव के पवित्र धाम आदि कैलाश की इस वर्ष अब तक सर्वाधिक 31,187 श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
यात्रा के नोडल अधिकारी एवं धारचूला के उप-जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 29,352 श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश यात्रा की थी। अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के बाद यात्रा को बड़ा प्रोत्साहन मिला और उसी वर्ष 10,023 तीर्थयात्री आदि कैलाश के दर्शन को पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व आदि कैलाश आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कभी ढाई हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी। उदाहरण के लिए 2022 में मात्र 1,757 श्रद्धालु आदि कैलाश पहुंचे थे।
उप-जिलाधिकारी वर्मा ने कहा कि मानसून के दौरान धारचूला आधार शिविर से ज्योलिंगकांग तक मार्ग पर भूस्खलन के कारण यात्रा में व्यवधान अवश्य आया, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। अभी और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है क्योंकि यात्रा का दूसरा चरण 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इसके बाद मार्ग पर बर्फबारी के कारण यात्रा बाधित हो जाती है। आदि कैलाश यात्रा की शुरुआत वर्ष 1981 में कैलाश मानसरोवर यात्रा के साथ हुई थी, क्योंकि यहां तीर्थयात्रियों को कम खर्च और कम कठिनाई में भगवान शिव के दर्शन प्राप्त हो जाते हैं।