सिरसा की महिला व 2 बच्चे भी संक्रमित
सिरसा में मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान नाके पर वाहन चालकों से पूछताछ करती पुलिस। – निस
नरेश जैन/निस
सिरसा, 31 मार्च
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के करीब एक सप्ताह के बाद सिरसा शहरी क्षेत्र की निवासी एक महिला रोहतक पीजीआई अस्पताल में प्रथम रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजीटिव पाई गई। महिला के पति को भी पीजीआई रोहतक में ही आइसोलेट किया गया, उसके सैंपल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं उसके दोनों बच्चों की प्राथमिक रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। ऐसे में सिरसा में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हो गई है। जिला उप चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेश भूषण ने बताया कि बंसल कॉलोनी की महिला पॉजिटिव आए जाने के बाद उनसे परिवार के 11 सदस्यों की जांच की गई तो उसमें महिला के 8 वर्षीय बेटे तथा 6 वर्षीय बेटी की भी प्राथमिक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला अभी रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिरसा में स्थित पीजी में रह रही 2 लड़कियों व दंपति के परिवार के 11 अन्य सदस्यों को भी जांच के लिए रोहतक रैफर कर दिया है। महिला व उसका पति अभी रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन है।
महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार रात्रि को ही पूरे मोहल्ले को सील कर दिया। सुबह पूरी कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया है ताकि बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके। बताया जाता है कि महिला अपने पति के साथ कुछ दिन पहले उदयपुर से शादी समारोह से वापस आई थी। शहर के बीचोंबीच स्थित कॉलोनी निवासी दंपति चंडीगढ़ व सिरसा में पीजी चलाते हैं। पिछले दो-तीन दिनों से महिला की तबीयत खराब थी।