झज्जर में चोरों ने गैस कटर से काटा एटीएम
झज्जर, 22 दिसंबर (हप्र) बीती रात चोरों ने यहां तलाब रोड पर स्थित एसबीआई बैंक को एटीएम गैस कटर से काटकर उसमें से करीब चौबीस लाख रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। एटीएम में घुसने के बाद चोरों ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला और उसके बाद गैस कटर से इस […]
Advertisement
झज्जर, 22 दिसंबर (हप्र)
बीती रात चोरों ने यहां तलाब रोड पर स्थित एसबीआई बैंक को एटीएम गैस कटर से काटकर उसमें से करीब चौबीस लाख रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। एटीएम में घुसने के बाद चोरों ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला और उसके बाद गैस कटर से इस एटीएम को काट डाला। बता दें कि झज्जर-तलाव रोड़ पर एसबीआई की शाखा ने एटीएम की मशीन लगा रखी है। चोर ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे। एटीएम रूम में घुसने के बाद पहले उन्होंने कैमरे को तोड़ा और उसके बाद ही गैस कटर से एटीएम तोड़कर उसमें रखे रुपए निकाल लिए। शनिवार को इंजीनियर गौरव ने एटीएम मशीन का मुआयना करने के बाद बताया कि एटीएम में से 23 लाख 8000 रुपये कैश चोरी हुआ है। पुलिस ने 2 अज्ञात नकाबपोश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement
×