सबकी निगाहें ‘हाईवे’ की रफ्तार पर
मुंबई, 8 फरवरी (ट्रिन्यू)
इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म हाईवे का संगीत इन दिनों लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। सबको उम्मीद है कि उनकी फिल्म हाईवे उनकी पिछली फिल्मों रॉकस्टार और जब वी मेट.. जैसी ही अच्छी होगी। फिल्म की शूटिंग पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के अलावा कई स्थानों पर हुई है।
फिल्म में मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं अभिनेता रणदीप हुड्डा। रणदीप ने कहा कि हाईवे के जरिये न केवल मैंने भारत को करीब से जाना बल्कि इम्तियाज अली को भी ठीक से समझ पाया। अली तो एक सूफी कलाकार हैं जिनके अंदर हमेशा सीखने वाला एक बच्चा है।
फिल्म में रणदीप हुड्डा एक जाट का रोल प्ले कर रहे हैं जो कि वह रीयल लाइफ में भी है। फिल्म में उनकी हीरोइन आलिया भट्ट हैं। आलिया ने इस फिल्म में एक गाना भी गाया है। फिल्म में संगीत एआर रहमान का है जिन्होंने फिल्म का हिट गीत माही वे.. को भी अपने सुरों से सजाया है। एआर रहमान ने भी इम्तियाज अली की तारीफ की।
उन्होंने भी कहा कि माही वे मेरे या इरशाद की अपेक्षा रहमान सर की आवाज में ज्यादा असरदार हो गया है। यह रहमान सर के बनाए गानों में से एक है और आश्चर्य है कि किस तरह उन्होंने फिल्म की कहानी के भाव को इतनी सुंदरता से व्यक्त किया। विंडो सीट फिल्म्स द्वारा निर्मित हाईवे के निर्माता साजिद नादियावाला और इम्तियाज अली हैं।