फतेहाबाद में मिले 4 कोरोना मरीज
फतेहाबाद, 4 जुलाई (निस)
फतेहाबाद शहर के भाटिया कॉलोनी वार्ड नंबर 13, बीघड़ रोड आरके कॉलोनी व काठमंडी तथा गांव फुलां में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट और बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों व एंबुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
भाटिया कॉलोनी के वार्ड नंबर 13 में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर गली नंबर 3 को कंटेनमेंट जोन तथा गली नंबर 3 के शेष एरिया, गली नंबर 2, 4, लक्ष्मी नारायण मंदिर वाली गली व प्राइमरी स्कूल वाली गली को बफर जोन घोषित किया गया है। ब्ल्यू बर्ड पब्लिक स्कूल फतेहाबाद को कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके लिए मार्केट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा को इंचार्ज लगाया गया है।