Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निजाम बंधुओं की कव्वाली पर झूमा फरीदाबाद

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र) फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र की ओर से सेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में आयोजित सूफियाना महफिल में निजामी बंधुओं ने दीनी कलाम के साथ देशभक्ति और मुहब्बत के कलाम प्रस्तुत कर रंग जमा दिया। संस्था के अध्यक्ष विनोद मलिक ने अतिथियों और निजामी बंधुओं का स्वागत किया। अपनी कव्वाली से गुलाम […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद के सेक्टर-16 में सोमवार को कव्वाली पेश करते कव्वल निजामी बंधू गुलाम साबिर और गुलाम वारिस। -हप्र

Advertisement

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र)
फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र की ओर से सेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में आयोजित सूफियाना महफिल में निजामी बंधुओं ने दीनी कलाम के साथ देशभक्ति और मुहब्बत के कलाम प्रस्तुत कर रंग जमा दिया।
संस्था के अध्यक्ष विनोद मलिक ने अतिथियों और निजामी बंधुओं का स्वागत किया। अपनी कव्वाली से गुलाम साबिर और गुलाम वारिस ने भाईचारे का पैगाम दिया-हाथों में गीता, सीने में कुरान रखेंगे, मेल बढ़ाए जो आपस में, वही धर्म-ईमान रखेंगे। ऐसे ही एक अन्य कव्वाली में निजामी बंधुओं ने फरमाया-गंगा जमुना की लहरों में प्यार के धारे बहते हैं, हिंदू-मुस्लिम सिख, ईसाई मिलजुल कर सब रहते हैं, होली, ईद, दीवाली, बैसाखी, मिलजुल कर सब करते हैं, झंडा तिरंगा हाथ में लेकर भारतवासी कहते हैं, प्यार किए जा प्यार इबादत है। इनके अलावा निजामी बंधुओं ने हजरत अमीर खुसरो साहब तथा बाबा बुल्ले शाह के कलाम भी पेश किए। सूफियाना महफिल में अल्लाह-रसूल की शान में बेहतरीन कलाम पेश करके निजामी बंधु छा गए। कार्यक्रम में चेयरमैन अजय गौड़, महापौर सुमन बाला, हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलक्खा तथा अधिवक्ता अश्विनी त्रिखा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
×