डूबते सूरज को अर्घ्य देकर मांगी मन्नतें
फरीदाबाद में मंगलवार को खेड़ी पुल पर छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्घ्य देती महिलाएं। -हप्र
फरीदाबाद, 13 नवंबर (हप्र)
औद्योगिक नगरी में डूबते सूरज को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी। डूबते सूरज को अर्घ्य देने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में छठ घाट बनाए गए थे। घाटों पर अर्घ्य देने वालों पर जमावड़ा लगा हुआ था तथा मेले जैसा माहौल लग रहा था। छठ घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने छठ पूजा समिति द्वारा खेड़ी पुल पर आयोजित छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। 36 घंटे का कठिन व्रत कर सूर्यदेव को प्रसन्न कर भक्त अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और समस्त जीवों में जीवन ऊर्जा प्रदान करने वाले सूर्यदेव उनकी मन्नतों को पूरा भी करते हैं।