रोहतक में शुरु हुई राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी
रोहतक, 2 मार्च (निस)
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तहत रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में नेशनल बाक्सिंग अकादमी के कार्यालय में काम करना शुरू कर दिया है और शीघ्र ही अकादमी की सभी गतिविधियां आरंभ हो जाएंगी। साई के उपनिदेशक एवं अकादमी के चीफ आप्रेटिंग आफिसर सतीश कुमार सरहदी ने आज अपना पदभार संभाल लिया है। सरहदी का हाल में मुंबई से रोहतक तबादला हुआ है। सरहदी ने कार्यभार संभालने के बाद अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रोहतक में स्थापित की गई यह भारत की पहली नेशनल बाक्सिंग अकादमी है। उन्होंने कहा कि इस अकादमी में स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल स्तर की ट्रेनिंग खिलाडिय़ों को दी जाएगी और भारतीय टीम के लिए यहां नेशनल कोचिंग कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अकादमी में कुल 120 सीटें है, जिनमें से 60 सीटें पुरूषों व 60 सीटें महिलाओं के लिए हैं।
सरहदी ने बताया कि अकादमी ने खिलाडिय़ों के चयन, इंफ्रास्ट्रक्चर व मैस आदि कार्यो की तैयारियां आरंभ कर दी हैं और जल्द ही खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी में खिलाडिय़ों को आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा और 10 खिलाडिय़ों पर एक कोच होगा। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए जांएगे और पूरा प्रयास रहेगा कि खिलाडिय़ों को इस तरीके से तैयार किया जाए कि वे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भारत के लिए मैडल ला सकें। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी बाक्सिंग कोच जगदीश सिंह, भाजपा नेता रणबीर ढाका व वजीर सिंह खोखर आदि उपस्थित थे।