तेंदुलकर ने जड़ा 80वां प्रथम श्रेणी शतक
मुंबई, 6 जनवरी (भाषा)। एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए 80वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया जिसके दम पर बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन मेजबान ने तीन विकेट पर 272 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (नाबाद 137) ने तेंदुलकर का बखूबी साथ निभाते हुए लगातार दूसरा शतक बनाया। उन्होंने आखिरी लीग मैच में गुजरात के खिलाफ 171 रन बनाए थे।
मुंबई के दो विकेट 35 रन पर गिर गए थे। इसके बाद जाफर और तेंदुलकर ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 234 रन जोड़े। रणजी क्रिकेट में तेंदुलकर ने 18वां शतक बनाया।
उन्होंने केतुल पटेल को छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया जबकि अंबाती रायुडू के ओवर में शतक पूरा किया। मुंबई के लिए 35वां रणजी मैच खेल रहे तेंदुलकर ने 296 मिनट क्रीज पर रहकर 233 गेंद में 108 रन बनाए। इसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल थे। बड़ौदा के तेज गेंदबाज मुर्तजा वोहरा ने खेल समाप्त होने से चार ओवर पहले उन्हें पवेलियन भेजा।
तेंदुलकर ने पिछले साल नवंबर में रेलवे के खिलाफ लीग मैच में भी 137 रन बनाए थे। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 81 शतक के सुनील गावस्कर के भारतीय रिकार्ड से एक शतक पीछे हैं। गावस्कर ने रणजी क्रिकेट में 20 शतक जमाए हैं।