समस्याओं के समाधान में हम क्षेत्रवाद नहीं देखते : विज
अंबाला, 29 जनवरी (निस)
गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि समस्याओं और शिकायतों के समाधान में क्षेत्रवाद नहीं देखा जाता। हम बिना भेदभाव के प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कर रहे हैं। सेवा के संकल्प को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। विज अपने निवास स्थान पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनने उपरांत संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। बवानी खेड़ा से आये साहब सिंह ने कहा कि पुलिस उनके मामले में सुनवाई नहीं कर रही है। थाना प्रभारी काम करने की बजाए गुमराह कर रहा है। इस पर गृहमंत्री ने निजी सचिव को कहा कि उनका प्रार्थना पत्र डीजीपी मुख्यालय भेजा जाए और प्रार्थी की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाये। जींद के गजराना से आये हरप्रीत ने भी पुलिस की शिकायत की। विज ने इस विषय को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।