राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने किया वन स्टॉप सेंटर सखी का उद्घाटन
कैथल में बुधवार को वन स्टॉप सेंटर सखी का उद्घाटन करती राज्यमंत्री कमलेश ढांडा।
-हप्र
कैथल, 25 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास, अभिलेखागार राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने वन स्टॉप सेंटर सखी का उद्घाटन किया। उन्होंने विधायक लीला राम एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के साथ वन स्टॉप सेंटर सखी का निरीक्षण करते हुए इस सेंटर पर महिलाओं हेतु उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने वन स्टॉप सेंटर सखी में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं की जानकारी दी। सेंटर में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न आदि से पीड़ित सभी आयु वर्ग की महिलाओं व 18 वर्ष से कम आयु की लड़कियों को पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, चिकित्सा सुविधा, काउंसलिंग की सुविधा व 5 दिन हेतु अस्थाई आश्रय की सुविधा प्रदान की जाती है। वन स्टॉप सेंटर में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार में ऐसी महिलाओं व लड़कियों के 5 दिनों तक अस्थाई रूप से ठहरने तथा खाने-पीने आदि के प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, दिलावर सिंह मलिक, तुषार ढांडा, भाजपा के जिला महामंत्री संजय भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी रेनू पसरीचा, महिला संरक्षण अधिकारी सुनीता शर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।