पार्क के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन
पानीपत, 8 जनवरी (एस) नगर निगम क्षेत्र के गांव बिचपड़ी के ग्रामीणों ने गांव के पास ही गंदे पानी के तालाब पर पार्क बनवाने के लिए ग्रांट पास होने के बावजूद भी पार्क नहीं बनवाने पर विरोध स्वरूप मंगलवार को जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और उसके उपरांत लघु सचिवालय के सामने जीटी […]
Advertisement
पानीपत, 8 जनवरी (एस)
नगर निगम क्षेत्र के गांव बिचपड़ी के ग्रामीणों ने गांव के पास ही गंदे पानी के तालाब पर पार्क बनवाने के लिए ग्रांट पास होने के बावजूद भी पार्क नहीं बनवाने पर विरोध स्वरूप मंगलवार को जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और उसके उपरांत लघु सचिवालय के सामने जीटी रोड पुल के नीचे जिला प्रशासन का पुतला फूंका। वहीं ग्रामीणों ने तहसीलदार को तालाब वाली जगह पर पार्क बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले जीटी रोड पुल के नीचे ग्रामीण अश्वनी, धर्मपाल, मुकेश, सुभाष, रीना, अनारकली आदि ने बताया कि गांव के पास गंदे पानी का तालाब ग्रामीणों के लिए भारी परेशानी बना हुआ है।
Advertisement
Advertisement
×