नक्सलियों ने सीआरपीएफ वाहन उड़ाया, पांच जवान शहीद
पटना, 18 अक्तूबर (भाषा)। बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत बरहा गांव के चकरबंदा वन के समीप आज सुबह नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर एक बारूदी सुरंग रोधी वाहन उड़ा दिया जिससे सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि पांच अन्य घायल हो गए। गया जिला स्थित सीआरपीएफ 159वीं बटालियन के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहीद हुए जवानों में अवर निरीक्षक रामजी राम, हवलदार सह चालक लाल बाबू, हवलदार जीडी राज सिंह, दो सिपाही विक्रमदित्य यादव एवं अशोक निराला शामिल हैं। इन सीआरपीएफ जवानों में राज सिंह जिन्हें गंभीर स्थिति में हेलिकाप्टर से जरिए पटना लाकर यहां स्थित राजेश्वर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। इस विस्फोट में घायल हुए जवानों में एक को इलाज के लिए गया जिला स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॅालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल अन्य जवानों में राज सिंह के साथ पटना लाकर राजेश्वर नर्सिंग होम में भर्ती कराए गए चार अन्य जवान शर्फुद्दीन अली, मनोज कुमार राय, गिरीश कुमार और अमृत भाई का इलाज जारी है जिसमें से अली की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गया जिला के चकरबंदा वन इलाके में सीआरपीएफ की 159वीं बटालियन के ए जवान कल से नक्सल विरोधी अभियान में लगे हुए थे। समझा जाता है कि माओवादियों ने बहुत अधिक मात्रा में विस्फोटक का उपयोग किया था जिसके कारण उक्त बारूदी सुरंग रोधी वाहन उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।
उक्त बारूदी सुरंग रोधी वाहन में कुल 12 जवान सवार थे जिसमें से दो सुरक्षित हैं। पूर्व में उनमें से एक के लापाता होने की सूचना मिली थी।