गोल्ड के साथ अभिषेक ने हासिल किया ओलंपिक कोटा
अभिषेक वर्मा
बीजिंग, 27 अप्रैल (एजेंसी)
निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में शनिवार को 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ भारत के लिए 5वां ओलंपिक कोटा हासिल किया। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल में पहली बार भारत की अगुवाई कर रहे वर्मा 242.7 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। रूस के आर्तेम चेर्नोउसोव को 240.4 अंक के साथ रजत पदक मिला जबकि कोरिया के सेयुनंगवू हान को 220.0 अंक के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
अंजुम, अपूर्वी हासिल कर चुके हैं कोटा
इससे पहले अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल महिला), सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष) और राजस्थान के 17 वर्षीय युवा निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार 2020 टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं।
गोमती को मिलेंगे 15 लाख रुपये
चेन्नई (एजेंसी) : कतर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली तमिलनाडु की एथलीट गोमती मारीमुथु को शनिवार को द्रमुक और कांग्रेस ने कुल 15 लाख रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की। 30 वर्षीय गोमती ने सोमवार को 2 मिनट 02.70 सेकेंड का समय निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को सोने का तमगा दिलाया। द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने गोमती के लिए 10 लाख रुपये और 4 गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम में रजत पदक जीतने वाले आरोक्या राजीव को 5 लाख की राशि देने की घोषणा की।
दिल्ली में हुए विश्व कप में किया था पदार्पण
वर्मा ने इससे पहले नयी दिल्ली में हुए विश्व कप में पदार्पण किया था लेकिन वह घरेलू प्रतियोगिता के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके थे। उन्होंने एशियाई खेलों में 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। एक साल के अंदर यह उनका चौथा फाइनल और तीसरा पदक था। शनिवार को मुकाबले में वह फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय रहे। स्पर्धा में शहजर रिजवी और अर्जुन सिंह क्रमश: 32वें और 54वें स्थान पर रहे।
मनु भाकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर 14वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय रही। उन्होंने 291 अंक बनाये और विजेता से 4 अंक पीछे रही। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत 288 अंक के साथ 29वें और चिंकी यादव 284 अंक के साथ 57वें स्थान पर रहीं।