Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एलजी पॉलीमर्स संयंत्र को बंद करने की मांग, सड़कों पर लोग

यहां के निकट आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलीमर्स को बंद करने की मांग करते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इससे संयंत्र क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। प्रदर्शनकारियों ने गैस रिसाव से मारे गये दो लोगों के शव कारखाने के मुख्य द्वार के सामने रखकर प्रदर्शन किया और कुछ लोग संयंत्र के अंदर घुस गए।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विशाखापत्तनम, 9 मई (एजेंसी)
यहां के निकट आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलीमर्स को बंद करने की मांग करते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इससे संयंत्र क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। प्रदर्शनकारियों ने गैस रिसाव से मारे गये दो लोगों के शव कारखाने के मुख्य द्वार के सामने रखकर प्रदर्शन किया और कुछ लोग संयंत्र के अंदर घुस गए। इस दौरान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी जी सवांग गैस रिसाव स्थल का निरीक्षण कर रहे थे और स्थिति सामान्य करने के लिए उठाये जा रहे कदमों पर प्रबंधन से बातचीत कर रहे थे। ये शव पोस्टमॉर्टम के बाद केजीएच शवगृह से शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए गांव लाए जा रहे थे।
बर्बाद कर दी लाेगों की जिंदगी
उग्र ग्रामीणों ने फैक्टरी के गेट के सामने एंबुलेंस रोक दी और शवों को सड़क पर रख दिया। ग्रामीणों ने कहा कि कारखाने ने यहां के लोगों के जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है, इसलिए इसे तत्काल बंद किया जाए। इस दौरान माहौल पूरी तरह गमगीन था। प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली इस फैक्टरी से बृहस्पतिवार को स्टाइरीन गैस के रिसाव के बाद 12 लोगों की मौत हो गयी। गैस रिसाव की घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों को विशाखापत्तनम में ठहराया गया था, जो आज सुबह गांव लौट आए। वे फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और कारखाने को बंद करने की मांग कर रहे थे। सुरक्षा कारणों से संयंत्र के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को कारखाने के पास जाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और फैक्टरी के गेट के पास धरने पर बैठ गए।

Advertisement
Advertisement
×