Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अरे बाबा, कर लूंगी शादी

निश्चित तौर पर मेरी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' को दर्शक नहीं भूले होंगे। इस दौरान की एक और चर्चित फिल्म है 'गदर-एक प्रेम कथा'। तब से अब तक इन 16 साल में मैं तीस से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हूं। मैं मानती हूं कि अपनी कुछ चूक के चलते मैं अपने स्टारडम को ठीक से संभाल नहीं पाई। पर अब मैं फिर से तैयार हूं, मेरी एक फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' जल्द ही रिलीज होगी। इसके अलावा मेरे पास कोई फिल्म नहीं है।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

असीम
निश्चित तौर पर मेरी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को दर्शक नहीं भूले होंगे। इस दौरान की एक और चर्चित फिल्म है ‘गदर-एक प्रेम कथा’। तब से अब तक इन 16 साल में मैं तीस से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हूं। मैं मानती हूं कि अपनी कुछ चूक के चलते मैं अपने स्टारडम को ठीक से संभाल नहीं पाई। पर अब मैं फिर से तैयार हूं, मेरी एक फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ जल्द ही रिलीज होगी। इसके अलावा मेरे पास कोई फिल्म नहीं है। पर अब मैं जल्द ही फिल्म प्रोडक्शन में सक्रिय हो जाऊंगी। हालांकि फिल्म निर्माण एक टफ जाॅब है। मगर इतने दिन इंडस्ट्री में बिताने के बाद मुझे ऐसे टफ जाॅब को भी टेकल करना आ गया है। वैसे अपने बैनर की फिल्म देसी म्यूजिक का अनुभव मेरे लिए ज्यादा अच्छा नहीं था। लेकिन इसके निर्माण के दौरान मुझे फिल्म प्रोडक्शन में बहुत सारा अनुभव हुआ। अब यह अनुभव मेरे बहुत काम आ रहा है। मैं जल्द ही अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म शुरू करूंगी।
मैंने की हैं कुछ भूलें
2013 में मुझे ‘रेस-2’ में बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद मैंने समझा था कि मेरे करिअर को एक टर्न मिलेगा। पर कुछ गलत फिल्मों ने सारी बात बिगाड़ दी। खैर, मैं अब सिर्फ बेहतरीन फिल्में करना चाहती हूं। फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ के रिलीज में कुछ अड़चनें आ गयी थीं। मैं यह मानती हूं कि मुझसे कुछ चूक हुई हैं। जब मुझे सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना था, मैं दूसरी बातों में उलझ गयी। पर अब मैं उन पुरानी बातों को याद कर मन फिर से खट्टा नहीं करना चाहती हूं। अब मुझे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग करके रखना आ गया है। अपने काम के मामले में मैं हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हूं।
नए सिरे से शुरुआत
अब जबकि मैं अपने कॅरिअर के बारे में नए सिरे से सोच रही हूं। इसलिए आगे मुझे फिल्मों में कैसा रोल करना चाहिए,यह भी मैंने लगभग तय कर रखा है। वैसे भी वक्त के साथ हर बात में बदलाव आना जरूरी है। मेरी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को रिलीज हुए 16 साल से ज्यादा होने को आये। जाहिर है अब उस तरह के रोमांटिक रोल करना मेरे लिए ठीक नहीं होगा। दूसरी ओर मीडिया को न जाने क्यों मेरी शादी की बहुत चिंता है। अरे बाबा वह भी हो जायेगी। पर अभी तक मैंने कोई डेट तय नहीं की है। पर देख रही हूं कि लोग मेरी शादी को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान है। वैसे अभी हमारा सारा ध्यान अपनी प्रोडक्शन कंपनी की तरफ है।
गाॅसिप का जवाब नहीं
मेरे बारे में यह गाॅसिप भी फैलाई गई है कि कोई बड़ा स्टार मेरे साथ काम नहीं करना चाहता है। यह बिल्कुल गलत बात है। असल में मेरे बारे में मीडिया ने बहुत नेगेटिव पब्लिसिटी की है। आज भी जब तब मेरे बारे में कोई अंट-शंट खबर आती है, हालांकि मैं झट से उसका खंडन कर देती हूं। पर मैं दृढ़ हूं कि इससे मेरे स्टारडम पर कोई फर्क नहीं आया है। मैं इन दिनों सब कुछ भूलकर सिर्फ बेहतर फिल्म की तलाश कर रही हूं। अब देखिए न ‘कहानी’ में विद्या बालन या ‘क्वीन’ में कंगना के साथ कौन बड़ा स्टार था। पर उन्होंने अपने बेहतर काम से सबका मुंह बंद कर दिया था। किसी को कोई क्रेडिट लेने नहीं दिया।

वाह अमिषा वाह

Advertisement

  • विदेश में इकोनोमिक्स की उच्च शिक्षा हासिल की। फिर एक बड़ी कंपनी में आर्थिक सलाहकार के तौर पर नौकरी भी की।
  • सत्यदेव दुबे के नाटकों में काम करके अभिनय जीवन की शुरूआत की।
  • 2000 में ‘कहो नो प्यार है’ और 2001 में ‘गदर-एक प्रेमकथा’ की चामत्कारिक सफलता के बाद वह नामचीन हीरोइन बन गयीं।
  • कई भाषाओं की ज्ञाता। उर्दू के नाटकों में भी हिस्सा लिया।
  • एक दर्जन से ज्यादा एड फिल्में कीं। बजाज, लक्स, कैडबरी का एड खूब लोकप्रिय हुआ था।
  • साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। वहां की फिल्मों में आयटम नंबर भी किया है।
  • विक्रम भट्ट से अपने अफेयर के दौरान उन्होंने अपने परिवार से भी रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि अब परिवार से फिर सामान्य रिश्ता बन चुका है।
  • भाई अश्मित पटेल भी फिल्मों में काम करता है।
  • अपने दादी के बहुत करीबी थीं। बुजुर्गों से खास लगाव रखती हैं।
Advertisement
×