चंडीगढ़ में फिल्माया जाना था ‘हवा हवा’ गीत
मुंबई, (एजेंसी) : पाकिस्तानी पॉप हसन जहांगीर के हवा-हवा गाने का नया संस्करण अनीस बज्मी की अगली फिल्म ‘मुबारका’ से वापसी कर रहा हैं। अनीस ने बताया कि यह एक शरारती, ग्रूवी गीत है जिसे भव्य, रंगीन सेट-अप पर फिल्माया गया है। उन्होंने कहा कि इसे मूल रूप से चंडीगढ़ की सड़कों पर फिल्माया जाना […]
Advertisement
मुंबई, (एजेंसी) : पाकिस्तानी पॉप हसन जहांगीर के हवा-हवा गाने का नया संस्करण अनीस बज्मी की अगली फिल्म ‘मुबारका’ से वापसी कर रहा हैं। अनीस ने बताया कि यह एक शरारती, ग्रूवी गीत है जिसे भव्य, रंगीन सेट-अप पर फिल्माया गया है। उन्होंने कहा कि इसे मूल रूप से चंडीगढ़ की सड़कों पर फिल्माया जाना था, लेकिन 200 से अधिक समन्वय करना और एक बड़ा नृत्य सेट अप करना मुश्किल था। इसका मतलब था कि पूरी सड़क को अवरुद्ध करना। इस नये गीत में अर्जुन कपूर अपनी प्रेमिका इलियाना डी’क्रूज को मनाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।
Advertisement
Advertisement
×