हम सच्चे वादे करते हैं और सत्ता आने पर पूरा भी करेंगे : अभय
बाढ़डा में रविवार को पत्रकारों से बात करते अभय चौटाला। -निस
बाढड़ा, 3 मार्च, (निस)
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि हांसी रैली में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को सुनने के बाद कार्यकर्ताओं में नये उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ पार्टी को लोकसभा व विधानसभा में मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ वादा खिलाफी की है। उन्होंने कहा कि हम सच्चे वादे करते हैं और सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा भी करेंगे। वह यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अरावली वनक्षेत्र के मामले में सुप्रीमकोर्ट ने प्रदेश सरकार को जो लताड़ लगाई है, उससे सरकार को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में पहले कांग्रेस व अब भाजपा की सरकार है, लेकिन किसी ने एसवाईएल के पानी व स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं किया। अभय ने कहा कि हांसी रैली में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने जनता से जो वादे किए हैं, सत्ता में आते ही वह पहली कलम से पूरा होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चट्टान की तरह मजबूत हैं और उनकी मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। सत्ता में आते ही उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो अब भाजपा सरकार को और समय नहीं देगी और गांव-गांव जाकर उसके झूठे वादों की पोल खोलेगी। उन्होंने कहा कि हांसी रैली में भीड़ सरकार के खिलाफ गुस्से को दिखाती है।