Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोल चाहिए अब माडर्न गर्ल का

मॉडलिंग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के रास्ते होते हुए हिंदी फिल्मों में दस्तक देने वाली नयी-नवेली अभिनेत्री हैं पूजा हेगड़े। पहली हिंदी फ़िल्म 'मोहेंजोदारो' में रितिक रोशन का साथ पाने वाली पूजा ने साउथ की दो लोकप्रिय और सफल फिल्मों 'मुकुन्दा' और 'मूगामोदी' में अभिनय किया है। हालांकि, पूजा कर्नाटक की हैं, मगर उनका जन्म मुम्बई में हुआ और यहीं उनका बचपन भी गुजरा है।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आमने-सामने/पूजा हेगड़े

सौम्या
मॉडलिंग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के रास्ते होते हुए हिंदी फिल्मों में दस्तक देने वाली नयी-नवेली अभिनेत्री हैं पूजा हेगड़े। पहली हिंदी फ़िल्म ‘मोहेंजोदारो’ में रितिक रोशन का साथ पाने वाली पूजा ने साउथ की दो लोकप्रिय और सफल फिल्मों ‘मुकुन्दा’ और ‘मूगामोदी’ में अभिनय किया है। हालांकि, पूजा कर्नाटक की हैं, मगर उनका जन्म मुम्बई में हुआ और यहीं उनका बचपन भी गुजरा है। कई लोकप्रिय विज्ञापन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी पूजा से बातें-

क्या कभी फिल्मों में आने के बारे में सोचा था?
मैंने कभी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा था। स्कूल में मैं ‘टॉम बॉय’ जैसी थी। खेलों में मेरी ज्यादा रुचि थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जैसी साधारण लड़की कभी एक्टिंग कर सकेगी और अपने दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकेगी। धीरे-धीरे जैसे-जैसे मौके मिलते गए, एक्टिंग में मेरी रुचि जागती रही और अब यह मेरा पैशन बन चुका है।

Advertisement

कैसे मिली आपको ये फ़िल्म?
प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवारिकर ने रणबीर कपूर के साथ वाली मेरी एक ऐड देखी थी, जिसके बाद उन्होंने मुझसे कांटेक्ट किया और ऑडिशंस के लिए बुला लिया। आशुतोष सर ने मुझे पांच सीन दिए और ‘होठों पे ऐसी बात…’ गाने पर डांस करने को कहा। फिर सब कम्पलीट होते ही आशुतोष जी ने बोला कि मैं इस फिल्म के लिए चुन ली गयी हूं। वहां से ‘मोहेंजोदारो’ का मेरा सफ़र शुरू हुआ।

पहली ही फिल्म और दिग्गजों का साथ, क्या कहेंगी?
शुक्रगुज़ार हूं कि पहली ही बार में आशुतोष गोवारिकर जैसे बड़े निर्देशक और रितिक रोशन जैसे स्टार के साथ-साथ कबीर बेदी, नितीश भारद्वाज, किशोरी शाहनी और सुहासिनी मुले जैसे उम्दा कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। सभी के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने व समझने का बेहतरीन अनुभव हुआ।

रितिक के साथ काम करके कैसा लगा?
रितिक अच्छे कलाकार हैं। उनके साथ काम करने का प्लस पॉइंट यही था। जिन दृश्यों में रितिक साथ होते थे, उनमें मेरे लिए अभिनय आसान हो जाता था। पहले मैं काफी नर्वस थी, क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म थी, लेकिन रितिक के साथ ने मेरे लिए सबकुछ बेहद आसान और मजेदार कर दिया।

आपकी अगली ख्वाहिश क्या है?
अब मेरी तमन्ना है कि मुझे यंग अप्रोच की कोई फ़िल्म करने का मौका मिले, जिसमें मैं जैसी हूं, वैसी दिखूं। मॉडर्न गर्ल का रोल करना चाहती हूं। वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा है। उन दोनों की एनर्जी मुझे बेहद इम्प्रेसिव लगती है।

Advertisement
×