रियल से रील की राह
बिन्नी शर्मा
स्मॉल स्क्रीन पर हर दिन सजने वाले मनोरंजन के बाजार में चैनलों के बीच अपने-अपने धारावाहिक को बेचने की होड़ लगी रहती है। इस होड़ में आगे बने रहने के लिए चैनल और धारावाहिक निर्माता नयी-नयी जुगत लगाते हैं। इसी सिलसिले में अपने धारावहिक को फ्रेश और रोचक बनाने के प्रयास किये जाते हैं जिसके लिए नए कथानक के साथ नए कलाकारों की भी दरकार होती है। वक्त कम होता है और नए कलाकारों के चयन की बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में,सबसे पहले नजर रियलिटी कार्यक्रमों के प्रतियोगियों पर पड़ती है। और बस…जैसे ही उन प्रतियोगियों में कोई चेहरा आकर्षक और प्रतिभाशाली लगता है..उसे उस नए धारावाहिक में अभिनय का प्रस्ताव मिल जाता है। इस तरह रियलिटी शो से धारावाहिक का सफर तय करने वाले ये चेहरे स्मॉल स्क्रीन के स्टार बन जाते हैं।
हर विधा से…
रोचक है कि विभिन्न विधा के रियलिटी शो के पूर्व प्रतियोगी आज धारावाहिकों की दुनिया के लोकप्रिय नाम हैं। उदाहरण कई हैं। रोमांच और एक्शन से लबरेज रियलिटी शो रोडिज 4 के प्रतियोगी रह चुके शालीन मल्होत्रा ने स्टार प्लस के धारावाहिक हर युग में आएगा एक अर्जुन में अर्जुन की केंद्रीय भूमिका निभायी…रोडिज 7 की प्रतियोगी चार्ली चौहान ने चैनल वी के धारावाहिक बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर में युवा दर्शकों का दिल लुभाया…तो वहीँ डांस इंडिया डांस-लिटिल मास्टर्स के विजेता फैजल खान इन दिनों भारत का वीर पुत्र:महाराणा प्रतापमें शीर्ष भूमिका निभा रहे हैं। इंडियन आइडल के मंच पर अपनी गायन प्रतिभा से दर्शकों को परिचित करा चुकी नेहा सरगम स्माल स्क्रीन की स्टार अभिनेत्रियों में एक हैं,तो स्प्लिट्स विला के विजेता रह चुके विशाल कारवाल धारावाहिकों की दुनिया के स्टार अभिनेता हैं। डांस इंडिया डांस में प्रतियोगी के रूप में अपनी थिरकन से मन मोह चुकी बिन्नी शर्मा ने संजोग से बनी संगिनी में नायिका की भूमिका निभायी,तो परफेक्ट ब्राइड की प्रतियोगी रह चुकी वृंदा दावडा धारावहिक दिल दोस्ती डांस में अपने अभिनय का रंग भर रही हैं। दरअसल,नए चेहरों के लिए धारावहिकों के निर्माता-निर्देशक की तलाश किसी एक विधा के रियलिटी शो पर खत्म नहीं होती। वे हर विधा…फिर गायन हो या नृत्य या फिर रोमांच… हर विधा पर आधारित रियलिटी शो के प्रतियोगियों में अपने धारावाहिक के नायक या नायिका की छवि ढूंढते हैं।
आसान हुई अभिनय की राह
ऋत्विक धनजानी
रियलिटी शो के कारण अभिनय की राह पर चलना आसान हो गया है। यदि कोई युवक या युवती अभिनय जगत में प्रवेश करना चाहता है,तो वह सबसे पहले अपनी विशेष प्रतिभा पर आधारित रियलिटी शो का प्रतियोगी बन जाता है। रियलिटी शो का हिस्सा बनकर उसे शुरूआती पहचान मिलती है। निर्माता-निर्देशकों की नजर उस पर पड़ती है जिससे अभिनय की दिशा में कदम बढ़ाना उसके लिए अपेक्षाकृत सरल हो जाता है। डांस इंडिया डांस से धारावाहिक संजोग से बनी संगिनी की नायिका बनीं बिन्नी शर्मा कहती हैं, डांसिंग मेरा पैशन है,पर एक्टिंग भी मेरे दिमाग में था। मैं शुरू से एक्ट्रेस बनना चाहती थी। डांस इंडिया डांस के मंच से जुडऩा मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ। मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा और मुझे मेरा पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिला।
निखरना-संवरना
रियलिटी शो भविष्य के अभिनेता-अभिनेत्री को निखारते-संवारते हैं। कैमरे का सामना करने की कला उन्हें आती है। लोकप्रिय होने का पहला अहसास उन्हें होता है। दरअसल,रियलिटी शो से प्रतियोगियों में आत्मविश्वास आता है जो किसी भी अभिनेता-अभिनेत्री के आवश्यक गुणों में शुमार है। निर्माता सुकेश मोटवानी कहते हैं,रियलिटी शो के बहाने हम नए टैलंट को तलाश कर पाते हैं। रियलिटी शो के कारण युवाओं को कैमरा फेस करने का कॉन्फिडेंस मिलता है। रियलिटी शो सुपरस्टड के विजेता बनने के बाद अभिनय जगत में प्रवेश करने वाले करण छाबड़ा कहते हैं,रियलिटी शो से एक्सपोज़र मिलता है। कैमरा फेस करना आ जाता है। एक्टर बनने का अच्छा प्लेटफॉर्म है रियलिटी शो। एक्टिंग फील्ड में रियलिटी शो से जुड़े यंगस्टर को फ्रेशर्स से ज्यादा महत्त्व दिया जाता है।
कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती
पवित्र पुनिया
रियलिटी शो से धारावाहिकों का सफर तय करने के बाद कलाकारों के सामने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती भी होती है। चूंकि, रियलिटी शो के मंच पर दर्शकों का परिचय उनसे हो जाता है..इसलिए उनसे उम्मीदें भी अधिक होती हैं। दर्शकों की नजर में वे परिचित होते हैं,पर सही मायने में तो अभिनय के क्षेत्र में उनका पहला प्रयास होता है। ऐसे में बिलकुल नए चेहरों की तुलना में उनके सामने पहले ही प्रयास में खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती होती है। स्प्लिट्स विला के विजेता बनने के बाद मितवा,क्या हुआ तेरा वादाऔर बड़े अच्छे लगते हैं जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुके मोहित मल्होत्रा कहते हैं,यह सच है कि स्प्लिट्स विला ने मुझे शुरूआती पहचान दिलायी, पर मुझे लगता है कि एक्टिंग के फील्ड में आपकी काबिलियत भी मायने रखती है। अगर आपमें एक्टिंग का कीड़ा नहीं है तो आप अच्छे अवसर मिलने के बाद भी खुद को साबित नहीं कर पाते हैं। एक्टर का जॉब इतना आसान नहीं है।
दरअसल,रियलिटी शो पहचान तो देते हैं,पर पहचान के उस दायरे को विशाल बनाते हैं दैनिक धारावाहिक। ऐसे में,समर्पण,लगन और परिड्डाम की आवश्यकता होती है। साथ ही,रियलिटी शो में अपने मौलिक व्यक्तित्व से परिचय कराने के बाद खुद को धारावाहिक के काल्पनिक चरित्र में ढालना आसान नहीं होता है। ऐसे में, रियलिटी शो के प्रतियोगियों के लिए अभिनय की राह आसान होकर भी मुश्किल होती है। यदि,अभिनय में इच्छुक रियलिटी शो के प्रतियोगी पर्याप्त प्रशिक्षण और तैयारी के साथ धारावाहिकों में नायक या नायिका बनने की चुनौती स्वीकार करें,तो निश्चित ही बेहतर परिणाम आएंगे…
रियलिटी शो से सीरियल तक…
आंचल खुराना (रोडिज)- सपने सुहाने लड़कपन के
विशाल करवाल (स्प्लिट्स विलाऔर रोडिज)- भाग्यविधाता
ऋत्विक धनजानी (डांस इंडिया डांस)-पवित्र रिश्ता
पवित्र पुनिया( स्प्लिट्स विला)-होंगे जुदा न हम
कुंवर अमरजीत सिंह(डांस इंडिया डांस)-दिल दोस्ती डांस
शालीन मल्होत्रा (रोडिज)-अर्जुन
करण छाबड़ा (सुपर स्टड)-द सीरियल
वृंदा दावडा (परफेक्ट ब्राइड)-दिल दोस्ती डांस
रिषभ सिन्हा( स्प्लिट्स विला)-कुबूल है
चार्ली चौहान ( रोडिज) – बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
नेहा सरगम (इंडियन आइडल)-चाँद छुपा बादल में
ट्विंकल बाजपेयी (सारेगामापा) -घर की लक्ष्मी बेटियां
फैजल खान (डांस इंडिया डांस-लिटिल मास्टर्स)-भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप
बिन्नी शर्मा(डांस इंडिया डांस)-संजोग से बनी संगिनी
अमित टंडन(इंडियन आइडल)-कैसा ये प्यार है
अर्चना तायडे(बॉलीवुड का टिकट)-कुबूल है
मोहित मल्होत्रा ( स्प्लिट्स विला) – क्या हुआ तेरा वादा
सौम्या