छोटे पर्दे की बड़ी हलचल
सौम्या
टीवी की दुनिया दिन-ब-दिन बड़ी होती जा रही है। इस कारण धारावाहिकों और शो के विषयों के चुनाव में भी विविधता दिखने लगी है। विविध रंग वाले छोटे पर्दे की इस दुनिया में मौजूदा वर्ष में सकारात्मक और प्रगतिशील परिवर्तन हुए हैं। आइए जानते हैं कि इस वर्ष टीवी की दुनिया में क्या नया और अलग हुआ….
अंतराल के बाद वापसी
लंबे अंतराल के बाद टीवी की दुनिया के कई लोकप्रिय सितारों ने वापसी की। शिल्पा शिंदे ने ‘बिग बॉस’ में एक बार फिर अपने आकर्षण का जादू चलाया, तो बरुण सोबती ने लंबे इंतजार के बाद ‘इस प्यार को क्या नाम दूं? 3’ से कमबैक किया। टीवी की दुनिया में वापसी को लेकर उत्साहित बरुण ने कहा, ‘जब निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया, तो मुझे इसकी (इस प्यार को क्या नाम दूं 3) कहानी बहुत पसंद आई। इसलिए, हमने अचानक ही इसे सीक्वल कहने का फैसला लिया और फिर चैनल ने इस शो का नाम ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ रखने का फैसला किया।’ ‘मन की आवाज़… प्रतिज्ञा’ में ‘प्रतिज्ञा’ की मुख्य भूमिका से लोकप्रिय हुई पूजा गौर के प्रशंसकों को भी इस वर्ष अच्छी खबर मिली। पूजा ने हॉरर शो के साथ टीवी पर वापसी की। अपने पाकिस्तान प्रवास के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली सारा अली खान भारत लौटी और सारा ने सीरियल ‘जाना न दिल से दूर’ से टीवी पर वापसी की। फिल्मों में व्यस्त हो चुकी मधुरिमा तुली ने भी टीवी की दुनिया में वापसी की। मधुरिमा ने एकता कपूर की ‘चंद्रकांता’ में अपने आकर्षण से दर्शकों का दिल जीत लिया।
टीवी से फिल्मों में
कलाकारों के लिए छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की ओर रुख करना स्वाभाविक है। फिल्मों में अभिनय का अवसर उनके स्टार स्टेटस को बढ़ाता है। इस वर्ष कई सितारों ने टीवी की दुनिया को छोड़कर फिल्मों का दामन थाम लिया। छोटे पर्दे पर लोकप्रियता का आसमान छूने के बाद मौनी रॉय अब बड़े पर्दे की ओर रुख कर चुकी हैं। मौनी को पहली ही फ़िल्म में अक्षय कुमार की हीरोइन बनने का मौका मिला है। रीमा कागती निर्देशित फिल्म ‘गोल्ड’ में मौनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। खबर है कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन के साथ अब मौनी भी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़ चुकी हैं। मौनी रॉय के साथ ‘गोल्ड’ से एक और टीवी तारिका निकिता दत्ता फिल्मों के अपने सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। कृतिका कामरा भी जल्द ही अपने फिल्मी सफर का आगाज़ करने जा रही हैं। कृतिका तेलुगू फिल्म ‘पेली चुपुलु’ के रीमेक में नजर आएंगी। फिल्म में विजय देवराकोंडा और रितु वर्मा थे। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे। इस फ़िल्म में कृतिका के साथ जैकी भगनानी हैं। अंकिता लोखंडे को फिल्मों में डेब्यू करने का सुनहरा मौका मिल ही गया। और इस बार अंकिता ने खुद अपनी पहली हिंदी फ़िल्म के नाम और उसके बारे में औपचारिक जानकारी दी है। कंगना की फ़िल्म ‘मणिकर्णिका’ में अंकिता एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। ‘मेरी आशिकी तुमसे’ से लोकप्रिय हुई राधिका मदान भी फ़िल्मी राहों पर चल पड़ी हैं। उन्होंने खुद को टीवी की दुनिया से दूर कर फिल्मों से जोड़ लिया है। राधिका की पहली फ़िल्म में उनके हीरो होंगे भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी। ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुईं मृणाल ठाकुर के फिल्मी डेब्यू की अर्से से बातें हो रही हैं। सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ से मृणाल के डेब्यू की चर्चा हुई, फिर कहा गया कि आमिर खान के साथ ‘द ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ से मृणाल अपने फिल्मी सफर का आगाज़ करेंगी, मगर बात नहीं बन पायी। अब मृणाल हॉलीवुड फिल्म ‘लव सोनिया’ से फिल्मी दुनिया का रुख करने जा रही हैं। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका निभा रही मृणाल के साथ हॉलीवुड नायिका डेमी मूर और फ्रीडा पिंटो भी हैं।
ऑफ एयर
इस वर्ष कई लोकप्रिय धारावाहिक ऑफ एयर हुए। ‘साथ निभाना साथिया’ सात साल के बाद इस वर्ष जुलाई में ऑफ एयर हो गया। देवोलिना भट्टाचार्जी का गोपी बहू और रूपल पटेल का कोकिला वाला किरदार सबने पसंद किया। धारावाहिक ‘बेहद’ पिछले साल अक्तूबर में शुरू हुआ था और इस वर्ष अक्तूबर में बंद हो गया। इस धारावाहिक में जेनिफर विंगेट, कुशाल टंडन, अनेरी वजानी लीड रोल में थे। ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ लोकप्रियता के शिखर पर रहने के बाद नवंबर में ऑफ एयर हो गया, तो वहीं ‘वारिस’ भी अब दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं है। ‘चंद्रनंदिनी’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं 3’ भी दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद ऑफ एयर हो गया। इस तरह इस वर्ष कई लोकप्रिय धारावाहिकों ने दर्शकों से विदाई ली।
अजीबोगरीब शीर्षक
यह वर्ष धारावाहिकों के अजीबोगरीब शीर्षक के लिए उल्लेखनीय रहा। ‘भाभी जी घर पर हैं’ की तर्ज पर ‘जीजाजी छत पर हैं’, ‘निमकी मुखिया’और ‘मेरी हानिकारक बीवी’ जैसे शीर्षक वाले धारावाहिकों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, धारावाहिकों के पारंपरिक शीर्षक के बीच ये हट-के शीर्षक दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।
पोरस की भव्यता
टीवी की दुनिया का अब तक का सबसे भव्य धारावाहिक इस वर्ष ऑन एयर हुआ। बात हो रही है सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘पोरस’ की। 500 करोड़ की भारी भरकम लागत से बनने वाले इस धारावाहिक का प्रसारण निश्चित रूप से छोटे पर्दे की दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ‘पोरस’ का सेट उंबरगांव (गुजरात) में लगाया गया है, जिसे अमित सिंह और वैभव जाधव ने डिजाइन किया है। 9 एकड़ में फैले इस भव्य सेट से पौरव, तक्षशिला, दस्यु, फारस और मकदूनिया जैसे राज्यों का निर्माण किया गया है। शो के कुछ हिस्से थाइलैंड, बैंकॉक जैसे दूसरे देशों में शूट किए गए हैं। इस धारावाहिक की भव्यता भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली’ से कम नहीं है। निश्चित रूप से ‘पोरस’ का प्रसारण इस वर्ष छोटे पर्दे की दुनिया की बड़ी उपलब्धियों में एक है।