हल्लोमाजरा में लगेगा कार बाजार
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
कार डीलरों को अब सेक्टर-7 में चोरी छिपे कार बाजार लगाने की अनुमति नहीं होगी। हाईकोर्ट ने मंगलवार को कार डीलरों की यह मांग भी ठुकरा दी कि उन्हें किसी अन्य मार्किट में कार बाजार के लिए जगह दी जाये। अदालत ने मंगलवार काे प्रशासन को सेक्टर-7 से कार बाजार हटाने के निर्देश दिए हैं। अब कार डीलरों को हल्लोमाजरा जाना होगा। ज्ञात रहे कि प्रशासन के सेक्टर-7 से कार बाज़ार हटाने के फैसले के खिलाफ कार डीलर हाईकोर्ट गए थे। उनकी दलील थी कि यदि कार बाजार बंद कर दिया गया तो उनका कारोबार चौपट हो जायेगा। डीलरों ने सेक्टर-34 के मैदान, सेक्टर-17 के सर्कस ग्राउंड, एनएसी मनीमाजरा की तरह, सेक्टर-17 की थिएटर पार्किंग का सुझाव दिया था। परन्तु प्रशासन ने कहा था कि ये स्थान उचित नहीं हैं। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अब कार डीलरों को हल्लोमाजरा जाना ही होगा। हल्लोमाजरा में शेड भी बना के नहीं दिए जाएंगे।