ऑटो सवार लुटेरों ने किया सब्जी वाले पर हमला, लूटे 13 हजार
चंडीगढ़/पंचकूला, 8 जुलाई (नस)
चंडीगढ़ में सक्रिय ऑटो सवार लुटेरों ने रविवार अलसुबह सेक्टर-33 के नजदीक एक सब्जी विक्रेता पर हमला कर उससे 13000 रुपये लूट लिये। पीड़ित व्यक्ति की पहचान सेक्टर-52 के रहने वाले बिट्टू के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार बिट्टू आज किसान मंडी में सब्जी खरीदने के लिए रेहड़ी पर जा रहा था।
बिट्टू ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 33/34 के चौक के समीप मुख्य सड़क पर पहुंचा तब ऑटो में कुछ अज्ञात युवक उसके पास आकर रुके। ऑटो में करीब 5 युवक सवार थे। आरोपियों ने ऑटो से नीचे उतर कर उस पर डंडे से हमला कर दिया। उसके सिर में चोट आई है। अज्ञात युवक उसे पीटने के बाद जेब में रखी 13 हजार रुपये की नकदी लूट कर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर 34 थाना पुलिस और पीसीआर कर्मचारी वहां पहुंचे और घायल को जीएमसीएच-32 में दाखिल करवाया।
पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी। गौरतलब है कि 4 दिन पहले ट्रिब्यून चौक के समीप शिमला से चंडीगढ़ आए एक युवक से ऑटो में सवार कुछ अज्ञात युवक 4500 रुपये छीन कर फरार हुए थे। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी किया था।