Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पोलार्ड ने बनायी कैच टपकाने की हैट्रिक

मुंबई, 5 मई (भाषा)। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने आज यहां अनोखी हैट्रिक बनाई। उन्होंने मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल मैच में एक ही बल्लेबाज के लगातार तीन गेंदों पर तीन कैच टपकाए। हालांकि यह पक्का नहीं है लेकिन शायद यह अपनी तरह का पहला अवसर होगा जबकि किसी बल्लेबाज ने एक […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 5 मई (भाषा)। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने आज यहां अनोखी हैट्रिक बनाई। उन्होंने मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल मैच में एक ही बल्लेबाज के लगातार तीन गेंदों पर तीन कैच टपकाए।
हालांकि यह पक्का नहीं है लेकिन शायद यह अपनी तरह का पहला अवसर होगा जबकि किसी बल्लेबाज ने एक गेंदबाज की लगातार तीन गेंदों पर एक ही बल्लेबाज के तीन कैच टपकाए।
गेंदबाज आस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन थे और बल्लेबाज उनके हमवतन माइकल हसी। पोलार्ड तब प्वाइंट पर खड़े थे। हसी के तीनों शाट भी एक जैसे थे। उन्होंने अपर कट करके गेंद को सीधे पोलार्ड तक पहुंचाया था। पहला कैच थोड़ा मुश्किल था लेकिन दूसरा और तीसरा तो सीधे उनके पास पहुंचा था। तीसरा कैच लेने के प्रयास में वह चोटिल भी हो गए और उन्हें मैदान छोडऩा पड़ा।  पोलार्ड हालांकि बाद में मैदान पर उतरे और उन्होंने सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के कैच लेकर भरपाई की। हसी भी तीन जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और केवल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आईपीएल के इतिहास में हालांकि पोलार्ड ने कई बेहतरीन कैच लिए हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शान मार्श का सीमा रेखा पर जबर्दस्त कैच लपका था। पोलार्ड की गलती हालांकि मुंबई को भारी नहीं पड़ी और वह कम स्कोर के बावजूद चेन्नई को 60 रन के बड़े अंतर से हराने में सफल रहा।

Advertisement
Advertisement
×