धोनी और बिंद्र्रा बने लेफ्टिनेंट कर्नल
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने आज प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल पद से सम्मानित किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद रैंक से सम्मानित किया है।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘धोनी और बिंद्रा को यह सम्मान क्रमश: क्रिकेट और निशानेबाजी में अमूल्य योगदान और विभिन्न अवसरों पर सेना के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखकर दिया गया है।’ इससे पहले कपिल देव और सचिन तेंदुलकर को भी सैन्य बलों में मानद रैंक से सम्मानित किया गया है। कपिल को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल जबकि तेंदुलकर भारतीय वायुसेना में मानद गु्रप कैप्टेन बनाया गया था। रक्षा मंत्रालय ने इसके साथ ही धोनी और तेंदुलकर को लोहेगांव एयरबेस में आईएएफ के प्रमुख लड़ाकू विमान 30एमकेआई में उड़ान भरने के प्रस्ताव को भी अनुमति दे दी। उद्योगपति विजयपत सिंघानिया को भी वायुसेना में मानद एयर कोमोडोर रैंक दिया गया है।