आवारा सांड का आतंक, 6 घायल
अंबाला, 8 जुलाई (निस)
अंबाला छावनी में आवारा सांड ने सोमवार को जमकर उत्पात मचाया और लगभग 6 लोगों को मारकर घायल कर दिया। सांड के आतंक से लोग उस रास्ते से आना-जाना ही बंद कर गए। निगम कर्मचारियोंं को कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई कर्मचारी मौके पर नहीं आया। ऐसे में गीता गोपाल संस्था के सदस्यों ने लगभग 2 घंटे बाद सांड को काबू कर लिया और उसे गोशाला ले गए।
कई वाहनों को मारी टक्कर
सुबह लगभग साढ़े 9 बजे निकलसन रोड पर दिनेश गर्ग, अमित गर्ग शर्मा, नरेश राय, विजयदीप, कुनाल आदि बैठे हुए थे। तभी उन्होंने देखा कि एक दुकान के आगे जा रहे एक व्यक्ति को सांड मारने को आ रहा है।
इसके बाद उस सांड ने 4-5 लोगों पर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शी इस रास्ते से जाने वाले लोगों को रोकने लगे तभी एक व्यक्ति महिला के साथ एक्टिवा पर जा रहा था। उस पर भी सांड ने हमला कर गिरा दिया। सांड ने एक रिक्शा वाले पर भी हमला कर दिया। पार्किंग में स्कूटर को भी टक्कर मारी। करीब 2 घंटे तक निकलसन रोड पर दहशत का माहौल बना रहा।