अधजले शव का खानपुर कलां में हुआ पोस्टमार्टम
शाहाबाद मारकंडा, 4 नवंबर (निस) शनिवार प्रात: पिपली जीटी रोड पर गांव खानपुर जाट्टान के सामने सर्विस रोड के साथ मिले अधजले शव का सोमवार सायं खानपुर कलां में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पिछले दो दिनों से शव को एलएनजेपी कुरुक्षेत्र में रखा गया […]
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 4 नवंबर (निस)
शनिवार प्रात: पिपली जीटी रोड पर गांव खानपुर जाट्टान के सामने सर्विस रोड के साथ मिले अधजले शव का सोमवार सायं खानपुर कलां में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पिछले दो दिनों से शव को एलएनजेपी कुरुक्षेत्र में रखा गया था, लेकिन इसकी पहचान नहीं हो पाई। थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि शव के आसपास व शव से कोई भी ऐसी चीज बरामद नहीं हुई है, जिससे उसके बारे कुछ पता चल सके। डॉग स्कवॉड भी कुछ नहीं कर पाया, क्योंकि जलने के बाद सारे सबूत मिट जाते हैं और गंध भी नहीं रहती। पड़ोस के थानों व चौकियों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही है। आशंका है कि आरोपियों ने इस व्यक्ति की हत्या कहीं और की होगी और शव को खुर्द बुर्द करने के लिए यहां आग के हवाले किया होगा।
Advertisement
Advertisement
×