जजपा का सदस्यता अभियान 15 को, अजय चौटाला करेंगे शुभारंभ
चरखी दादरी, 13 जून (हप्र)
जननायक जनता पार्टी द्वारा आगामी 15 जून को दादरी से सदस्यता अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला करेंगे। कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजदीप फोगाट और जिलाध्यक्ष रविंद्र सांगवान चरखी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में चर्चा की गई।
पार्टी नेताओं ने बताया कि 15 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला दादरी के देहाती ठाठ में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं संगठन को अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाने पर भी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग आयोजित की जाएगी। मीटिंग में प्रदेश कार्यालय सचिव रविंद्र सांगवान भी उपस्थित रहेंगे। मीटिंग में नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव राजदीप फोगाट का भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास, हलकाध्यक्ष राकेश कलकल, विजय श्योराण, मनफूल शर्मा, रामनिवास मिर्च, प्यारेलाल लाम्बा, लक्ष्मी बलौदा, राजेश फोगाट, भूपेंद्र बोंद, आशीष निमड़ी, अतुल फौगाट व डॉ. सुरेंद्र डाला इत्यादि उपस्थित थे।