Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तेज रफ़्तार ऑटो चालक की लापरवाही, साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत

Negligence of speeding auto driver, 3.5 year old girl dies
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
logo symbolic
Advertisement
मोहाली, 6 अप्रैल (हप्र)बलौंगी थाने के अधीन पड़ते गांव झामपु में एक तेज रफ़्तार ऑटो पलटने से साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा की ऑटो चालक ने शराब पी रखी थी और उसका ऑटो काफी तेज गति में था। झामपुर के पास ऑटो अनियंत्रित हो गया जिस कारण यह हादसा हुआ और बच्ची की जान चली गई। मृतक बच्ची की पहचान अजीनत फातिमा के रूप में हुई है। बलौंगी पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है , जिसकी पहचान गुल्लू के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया जिसमें उसकी शराब पीने की पुष्टि हुई है।

चंडीगढ़ से लौट रहा था परिवार

अजीनत फातिमा के पिता गुलाम हैदर ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं लेकिन कुछ समय से वह गांव झामपुर में रह रहे हैं। पेशे से वह कढ़ाई हैंड वर्क का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में उनकी बहन ने उन्हें परिवार सहित दावत पर बुलाया था। वह अपनी पत्नी नीलू बेगम और उनकी साढ़े 3 साल की इकलौती बेटी के साथ बहन के घर गए थे। दावत के बाद वह रात को चंडीगढ़ से अपने घर झामपुर लौट रहे थे। उन्होंने घर आने के लिए ऑटो लिया था।

Advertisement

शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे जब वह झामपुर के पास पहुंचे तो ऑटो पलट गया पिता गुलाम हैदर ने बताया कि ऑटो चालक ने शराब पी रखी थी और वह ऑटो बहुत तेज चल रहा था। इस हादसे में उसकी बेटी बुरी तरह से घायल होगी जबकि उन्हें भी चोटें लगी। वह तुरंत बेटी को लेकर फेज-6 सिविलअस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी बेटी को मृतक घोषित कर दिया।

वहीं ऑटो चालक को काबू कर पुलिस के हवाले किया। परिवार ने मृतक लड़की के शव का पोस्टमार्टम करने उपरांत उसका संस्कार कर दिया है। ऑटो चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Advertisement
×