14th Annual Sports Week : डीपीजी डिग्री कॉलेज में युवाओं में दिखा जोश
गुरुग्राम, 4 फरवरी (हप्र) : डीपीजी डिग्री कॉलेज में चल रहे 14वें वार्षिक खेल सप्ताह (14th Annual Sports Week) के दूसरे दिन मैदान में 100 मीटर दौड़ के फाइनल मुकाबले में धावकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसके बाद 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ में प्रतिभागियों ने अपनी गति और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया।
इन केलों में जोरदार मुकाबले
-वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो और फुटबॉल के मैच- डीपीजी पॉलिटेक्निक बनाम सीपीएसएम प्लस फार्मेसी और डीपीजी डिग्री बनाम एसटीएम के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। कबड्डी में रेडर्स और डिफेंडर्स के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली, वहीं फुटबॉल मैच में खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रैकेट स्पर्धाओं में बैडमिंटन और टेबल टेनिस में प्रतिभागियों ने शानदार एकाग्रता और तकनीक का प्रदर्शन किया।
14th Annual Sports Week : जेवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो के विजेता
जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और सटीकता का लोहा मनवाया ।बैडमिंटन (पुरुष वर्ग) मुकाबले में एसटीएम टीम ने बाजी मारी. एसटीएम टीम के श्रेथ, दिव्यम, यश मुद्गल और देव मोहन सिंघला ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। डीपीजी डिग्री कॉलेज की टीम, जिसमें संभव, यश जांगड़ा, देव और शुभम यादव शामिल थे, ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन (महिला वर्ग) में डिग्री टीम ने बाजी मारी । डिग्री टीम से मंशा, सिमरन, बिंदिया और खुशी सिंह की शानदार टीम ने बेहतरीन तालमेल और तेज़तर्रार खेल से पहला स्थान हासिल किया। वहीं पॉलिटेक्निक टीम से ज्योति, नैन्सी, दीप्ति और जागृति ने कड़ी टक्कर देते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल (महिला वर्ग) में डीपीजी एसटीएम ने जीत हासिल की। खो-खो (महिला वर्ग) में डीपीजी एसटीएम ने जीत हासिल की।
14th Annual Sports Week : सीपीएसएम कॉलेज का जलवा
सीपीएसएम कॉलेज की छात्राओं ने डिस्कस थ्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम स्थान: प्रियंका , द्वितीय स्थान: चाहत , तृतीय स्थान: कांता ने हासिल किया. इसके साथ ही डिस्कस थ्रो (पुरुष वर्ग) में DPG पॉलिटेक्निक के गुलशन ने पहला स्थान, डीपीजी डिग्री के सुंदर ने दूसरा स्थान और डीपीजी एसटीएम के सोहेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जैवलिन थ्रो (लड़कों) में पॉलीटेक्निक से मनोज ने पहला, पॉलीटेक्निक से ही दूसरा स्थान गुलशन और तीसरा स्थान डीपीजी डिग्री से नवीन ने प्राप्त किया।
14th Annual Sports Week : डीजीपी कॉलेज का शानदार प्रदर्शन
वहीं जैवलिन थ्रो (लड़कियों) में डीपीजी एसटीएम से अंशिता ने पहला, दूसरा स्थान डीपीजी डिग्री से प्रिया और तीसरा स्थान प्रियंका ने सीपीएसएम से प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में डीपीजी डिग्री कॉलेज के सुंदर ने अपनी बेहतरीन रफ्तार से पहला स्थान हासिल किया। डीपीजी डिग्री कॉलेज के ही जगदीपक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि डीपीजी एसटीएम के शेखर ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में डीपीजी एसटीएम की ज्योति राघव ने सबसे तेज़ दौड़ लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया। डीपीजी एसटीएम की ही पलक ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि डीपीजी डिग्री कॉलेज की हैप्पी ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ में डीपीजी अव्वल
200 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में डीपीजी एसटीएम के प्रेम सागर ने शानदार गति दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया। डीपीजी फार्मेसी के ज़फरुद्दीन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि डीपीजी फार्मेसी के ही नावेद ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। 400 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में डीपीजी डिग्री कॉलेज के सुंदर ने अपनी तेज़ रफ्तार और बेहतरीन दौड़ से पहला स्थान प्राप्त किया। डीपीजी फार्मेसी के मोहम्मद शाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि डीपीजी डिग्री कॉलेज के जगदीपक ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
14th Annual Sports Week :800 मीटर में डीपीजी
800 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में डीपीजी डिग्री कॉलेज की हैप्पी ने शानदार दौड़ लगाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। सीपीएसएम की पूर्णिमा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि डीपीजी एसटीएम की आराधना तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, 800 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में डीपीजी डिग्री कॉलेज के सुंदर ने अपनी तेज़ गति से पहला स्थान प्राप्त किया। डीपीजी डिग्री कॉलेज के ही सौरव ने दमदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि डीपीजी एसटीएम के शेखर तीसरे स्थान पर रहे।