Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश सरकार के बेहतरीन सड़कों के दावे खोखले : विधायक चंद्रप्रकाश

The state government's claims of better roads are hollow: MLA Chandra Prakash
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधानसभा में आदमपुर हलके की समस्याएं बताते विधायक चंद्रप्रकाश।-हप्र
Advertisement

हिसार, 27 मार्च (हप्र) : आदमपुर के विधायक एवं सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के समक्ष भाजपा के दावों की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने तथ्यों के साथ स्पष्ट किया कि बेहतरीन सड़कों के दावे खोखले हैं और पिछड़ों व उपेक्षित वर्ग को समुचित सुविधाओं के लिए ठोस प्रावधान नहीं किए जा रहे हैं।

विधायक चंद्रप्रकाश ने उठाई क्षेत्र की समस्याएं

दरअसल विधायक चंद्रप्रकाश ने विधानसभा में आदमपुर हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और उनके निदान की पुरजोर मांग की। उन्होंने कहा कि यह दावा किया जा रहा है कि आदमपुर की सड़कें बहुत ही बढ़िया हैं। असलियत तो यह है कि 70 प्रतिशत से अधिक सड़कें टूट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं निरंतर हलके का दौरा करते हैं और कैबिनेट मंत्री का भी इन सडक़ों से आवागमन होता है। सड़कों की सच्चाई किसी से छुपी नहीं है, इसलिए इनके नवनिर्माण व पुनर्निर्माण की सख्त आवश्यकता है।

Advertisement

10 नई आईएमटी बनाने का प्रावधान

चंद्रप्रकाश ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा 10 नई आईएमटी बनाने का प्रावधान किया है। एक आईएमटी की स्थापना हिसार में की जाए तो इससे आसपास के जिलों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया किया कि आदमपुर हलके के गांवों में स्थापित वाटर वक्र्स की क्षमता काफी कम है। कई क्षेत्रों में तो वाटर वक्र्स हैं ही नहीं। इसलिए बहुत से गांववासियों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के मद्देनजर वाटर वक्र्स की क्षमता बढ़ाने व नए वाटर वक्र्स स्थापित करने की आवश्यकता है।

विधायक चंद्रप्रकाश ने गिनाए काम

शिक्षा साधन मुहैया करवाने के दावों की सच्चाई सामने लाते हुए उन्होंने कहा कि बालसमंद में राजकीय महाविद्यालय वर्ष 2017 में शुरू किया गया था। तब से इस कॉलेज के विद्यार्थियों की कक्षाएं प्राइमरी स्कूल में चल रही हैं। गांव की पंचायत ने कॉलेज के लिए जमीन अलॉट कर दी, एस्टीमेट भी बनकर आ गया लेकिन निर्माण कार्य संबंधी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चंद्रप्रकाश ने भाजपा द्वारा किसानों को सुविधाएं देने के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि किसान सिंचाई के पानी के लिए तरस रहे हैं। जो सुविधाएं पिछले दस वर्षों में किसानों को दी गई हैं, उनकी स्टेट्स रिपोर्ट सरकार जारी करे ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के लिए मांगा बजट

Advertisement
×