Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बेमौसमी बारिश, तूफान व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल, मुआवजे की मांग

Crop destroyed due to unseasonal rain, storm and hailstorm, demand for compensation
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हिसार, 12 अप्रैल (हप्र)पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर संपत सिंह ने हरियाणा में बेमौसमी बारिश, तूफान व ओलावृष्टि से बर्बाद किसान की फसलों का मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को तुरंत राहत प्रदान करनी चाहिए। किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की है ताकि किसान अगली फसल की बिजाई कर सके ओलावृष्टि में तेज बेमौसमी बारिश से गेहूं की फसल मिट्टी में मिल गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को तूफान व ओलावृष्टि से किसान की पकी फसल गेहूं व सरसों में भारी नुकसान हुआ है।

हिसार, सिरसा व रोहतक आदि में ओले गिरने से किसान की फसलों को एवं सब्जी की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। इस मौसम में किसान की फसल पककर तैयार हो जाती है। कटाई का मौसम चल रहा है। पूरा खर्चा फसल पर लग चुका है। किसानों ने अपनी फसल मंडी में खुले मैदान में बिक्री हेतु रखी है। मंडियों में पड़ा अनाज भीग गया है। किसान की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है, ऊपर से मौसम की मार पड़ी है।

Advertisement

Advertisement
×