Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण जल्द होगा पूरा : अरविंद शर्मा

Construction of high security jail in the state will be completed soon: Arvind Sharma
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में शनिवार को सुनारिया स्थित जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को जानकारी देते जेल अधिकारी।-निस
Advertisement

रोहतक, 12 अप्रैल (निस) : कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शनिवार को हाई सिक्योरिटी जेल रोहतक पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सुनारिया स्थित जिला कारागार का भी औचक निरीक्षण किया और जेल अधिकारियों को बंदी कैदियों के लिए रचनात्मक गतिविधियों को बनाने पर भी जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि रोहतक में देश की आधुनिक व उच्च सुरक्षित जेल का निर्माण इसी वर्ष पूरा हो जाएगा।

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस जेल में गैंगस्टरों व आतंकियो को कडी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। जेल अधीक्षक सत्यवान व उप जेल अधीक्षक दिनेश यादव ने कैबिनेट मंत्री को हवालाती व कैदियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री ने जिला कारागार में बंद 1319 हवालाती व कैदियों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी लेते हुए उन्हें गुणवत्ता से भरपूर खाना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

Advertisement

19 एकड़ में बन रही है हाई सिक्योरिटी जेल

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने 19 एकड़ में बन रही हाई सिक्योरिटी जेल को लेकर फीडबैक लिया। जेल अधिकारियो बताया कि इस जेल का निर्माण कार्य इसी साल पूरा हो जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी जेल में कंक्रीट व सीमेंट का ही इस्तेमाल किया गया है, वहीं बिजली का पॉइंट भी किसी सेल में नहीं होगा। यह जेल प्रदेश की पहली व देश की विशिष्ट जेल होगी, जिसमें हार्डकोर अपराधी, गैंगस्टर व आतंकियों को रखा जाएगा। उन्होंने बताया दुमंजिला बन रही इस उच्च सुरक्षित जेल में 312 सेल बनाए जा रहे हैं।

हाई सिक्योरिटी जेल में रेडियो स्टेशन, धुन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री ने जेल परिसर के रेडियो स्टेशन, वर्कशाप व धुन प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि जेल परिसर में सफाई व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध रखे जाएं, ताकि स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही उन्होंने हवालातियों व कैदियों के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित करवाने पर भी जोर दिया, ताकि उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहे। कारागार मंत्री ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि वो सुनिश्चित करें कि जेल परिसर में किसी भी तरीके से नशीला पदार्थ न पहुंच पाए। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच पड़ताल भी की।

Advertisement
×