373 छात्र टिन शेड में पढ़ने को मजबूर, 6 साल से नहीं बना विद्यालय का भवन
सोनीपत, 4 मई (हप्र) : 6 साल से विद्यालय का भवन नहीं बना, छात्र खुले में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय जीसी सीआरपीएफ, खेवड़ा की अव्यवस्था को लेकर अभिभावक-अध्यापक संघ ने विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर चिंता जताई गई। संघ के सदस्य संदीप चाहर ने बताया कि विद्यालय में 373 बच्चे धूप में केवल 6 टिन शेड कमरों में दो शिफ्टों में पढऩे को मजबूर हैं। पिछले 6 वर्षों में न तो स्थायी भवन का निर्माण हुआ और न ही न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
विद्यालय का भवन 2019 में बनना शुरू हुआ
लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित वार्ता और प्रदर्शन के दौरान संघ ने बताया कि जुलाई 2019 में शुरू हुए विद्यालय के लिए प्रायोजक संस्था सीआरपीएफ को अस्थायी रूप से कम से कम 15 कमरों की व्यवस्था करनी थी, लेकिन प्रारंभ में 17 टिन शेड कमरे दिए गए, जिनमें से अब केवल 6 ही उपयोग में हैं। शेष कमरों को कंडम घोषित कर दिया गया है। स्कूल की लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और साइंस लैब भी बंद हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय के पास न तो अग्निशमन प्रमाणपत्र है और न ही सुरक्षा प्रमाण पत्र, जो सितंबर में समाप्त हो जाएगा। इसके बावजूद स्कूल को सीबीएसई से एफिलिएशन दिया गया, जो पूर्व प्रिंसिपल की स्वघोषणा के आधार पर हुआ था।
अभिभावकों ने पीने के पानी की समस्या पर भी रोष व्यक्त किया। विद्यालय में केवल एक 80 लीटर का वाटर कूलर है, जिसकी फिल्टर क्षमता बेहद कम है। डीआईजी सीआरपीएफ द्वारा दो-तीन अतिरिक्त वाटर कूलर देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला। अभिभावकों ने मांग की कि विद्यालय को तत्काल कम से कम 15 कमरे, अग्निशमन एनओसी और सुरक्षा प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों की जांच कर उन पर कार्रवाई की जाए। विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष रिंपी देवी, सचिव बृजेश कुमार व अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहे।