Haryana CET 2025: चेयरमैन ने अभ्यार्थी बनकर डायल 112 पर कॉल कर की रियलिटी चेक
July 27, 2025 10:24 am
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सीईटी परिक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा किये गए प्रबंधों को परखने के लिए बस अड्डा पहंचे और व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान आयोग चेयरमैन ने अभ्यार्थी बनकर डायल 112 की भी रिएलिटी चेक की और प्रंबधों पर संतुष्टि जताई। इस दौरान उन्होंनें अभ्यार्थियों से भी चर्चा की और उनसे फीडबैक लिया। इस दौरान एसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों सीईटी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में लगभग 90 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं। इससे पहले 50 से 60 प्रतिशत की औसत रही है। उन्होंने कहा कि रोहतक व आसपास के जिलों को लेकर कुछ लोग यह भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रहे थे कि यहां पर इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि रोहतक भी हरियाणा का हिस्सा है। आयोग ने रोहतक में परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि रोहतक में परीक्षा होना यहां के लोगों के लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी रोहतक में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी। चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि परीक्षा के उपरांत माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार पोर्टल को ओपन किया जाएगा और उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा, जो आवेदन में अपनी श्रेणी नहीं भर पाए थे। इस प्रकार से अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी शिफ्ट करने का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत ही परिणाम घोषित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण नहीं कर पाए उन्हीं को एडमिट कार्ड नहीं मिला है। उन्होंने 26 जुलाई को हुई परीक्षा को लेकर भी पूरी तरह से संतुष्टि जताई।रोहतक: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने CET परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और डायल 112 पर स्वयं अभ्यर्थी बनकर रियलिटी चेक भी किया।https://twitter.com/hashtag/Haryana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Haryana</a> #DIPRHaryana #HaryanaGovt #HSSC #CETExam #CETHaryana #Rohtak pic.twitter.com/i27qXgeWSb
— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 27, 2025